14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी की तर्ज पर चली रोहतास पुलिस, चौक-चौराहे पर लगाया उपद्रवियों का पोस्टर

सासाराम नगर थानाध्यक्ष एसके सिन्हा ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में करीब डेढ़ माह पूर्व 17 जून को शहर के विभिन्न स्थानों पर उपद्रवियों ने बवाल काटा था. बड़े पैमाने पर तोड़-फोड, आगजनी व हिंसक घटनाओं को उपद्रवियों ने अंजाम दिया था

उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर रोहतास पुलिस भी चल पड़ी है. शायद यह पहली बार हुआ है कि शहर में भीड़ के रूप में उपद्रव करने वालों का पुलिस ने वांटेड के रूप में पोस्टर लगाया है. सासाराम नगर थाने की पुलिस ने पोस्टर पर उपद्रवियों के फोटो के साथ एक नंबर 9431822810 लिखा है. लगाए गए में पोस्टर में उन चेहरों को वांटेड किया गया है, जिन्होंने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आगजनी की थी और उपद्रव मचाया था.

अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ 

उपद्रवियों के वांटेड पोस्टर लगाने के संबंध में सासाराम नगर के थानाध्यक्ष एसके सिन्हा ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में करीब डेढ़ माह पूर्व 17 जून को शहर के विभिन्न स्थानों पर उपद्रवियों ने जम कर बवाल काटा था. बड़े पैमाने पर तोड़-फोड, आगजनी व हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इससे सरकारी और निजी संपत्ति को करोड़ों का नुकसान हुआ था.

48 नामजद समेत पांच सौ से अधिक उपद्रवी 

इस मामले में 48 नामजद समेत पांच सौ से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिस में से कुछ लोगों की तो फिरफ़्तारी हुई थी परंतु पोस्टर में लगे चेहरों की अब तक गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है क्योंकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है. उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पोस्टर लगाया गया है. उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संकल्पित है.

Also Read: Bihar News : कैमूर में टास्क फोर्स ने ट्रक से 345 पेटी शराब की जब्त, दो धंधेबाज भी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में भी लगाए गए थे पोस्टर 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी सार्वजनिक जगहों पर अपराधियों और उपद्रवियों के पोस्टर लगाए गए थे, ताकि उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके. कुछ इसी तरह सासाराम में भी रोहतास पुलिस ने सार्वजनिक रूप से पोस्टर लगाकर उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की है. पुलिस की इस कोशिश की चारों तरफ चर्चा हो रही है. इस पोस्टर में सासाराम के नगर थाना का नंबर भी जारी किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति इन उपद्रवियों की जानकारी पुलिस को दे सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें