Job Vacancy : गोरखपुर में 125 कंपनियां करेंगी 33843 पदों पर बहाली, इस तारीख तक दे सकेंगें आवेदन

जिन अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष तक और हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण किया हो, वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे.7000 से लेकर 60000 मासिक सैलरी वाला जॉब मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2023 6:07 PM
an image

गोरखपुर : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Madan Mohan Malviya University of Technology) में 22 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें 125 कंपनियां शामिल होंगी. विभिन्न ट्रेड के 30 हजार से अधिक प्रशिक्षितों का चयन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. रविवार को सीएम योगी की मौजूदगी में 125 कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के द्वारा खोलेंगीं. एमएमएमयूटी में 33843 रिक्तियों पर भर्ती करने को कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. 7000 से लेकर 60000 मासिक की सैलरी रेंज नौकरी पाने का मौका युवाओं को मिलेगा. योगी सरकार के मिशन रोजगार के अंतर्गत रविवार को गोरखपुर में ‘ऑन द स्पॉट जॉब मेगा इवेंट’ का नजारा देखने को मिलेगा. इन कंपनियों में 33843 रिक्तियों पर भर्ती करने को मेला परिसर में कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कुछ चुनिंदा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण सीएम योगी के हाथों होगा. यही नहीं इस वृहद रोजगार मेले में स्वरोजगार को भी पंख लगेंगे.बड़ौदा यूपी बैंक की तरफ से स्वरोजगार की योजनाओं के तहत 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा.


कक्षा आठ से पीजी तक की पढ़ाई करने वालों को मिलेगी नौकरी 

रविवार पूर्वाह्न से आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले को लेकर जिला प्रशासन, सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ने मिलकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.अलग अलग सेक्टर की कंपनियों को एमएमएमयूटी परिसर में स्टाल लगाने को स्थान का आवंटन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन व संबंधित विभागों ने पंजीकरण से छूटे अभ्यर्थियों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की है. रोजगार मेले में कंपनियों की तरफ से दर्शाई गई रिक्तियों के अनुसार कक्षा आठ उतीर्ण से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर तथा सामान्य हाई स्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक बेरोजगार युवा नौकरी पाने के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं.

Also Read: MP Election : सपा के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी को कहा मूर्ख – वंशहीन, सीट शेयरिंग पर SP – कांग्रेस भिड़े..
बैंक स्वरोजगार को 500 करोड़ का ऋण देंगी

वृहद रोजगार मेला स्थल पर न सिर्फ नौकरी मिलेगी बल्कि स्वरोजगार को भी प्रोत्साहन मिलेगा.बड़ौदा यूपी बैंक के चेयरमैन डीपी ग्रोवर के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में बैंक द्वारा 500 करोड़ रुपये के ऋण प्रवाह का कार्यक्रम कराया जाएगा.स्वरोजगार के लिए यह ऋण पीएम स्वनिधि योजना, ओडीओपी योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के लाभार्थियों को प्राप्त होगा.डी पी गोवर का कहना है कि सीएम योगी के समक्ष 11 लाभार्थियों को टोकन के रूप में चेक प्राप्त होगा.इसके उपरांत आगामी 15 दिनों में बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा अभियान चलाकर उक्त 500 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया जाएगा.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Exit mobile version