Rolls Royce’s High-tech theft : देश दुनिया की कार निर्माता कंपनियां एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस लग्जरी, फेसलिफ्ट, इलेक्ट्रिक, एसयूवी, कॉम्पैक्ट हैचबैक, एमपीवी और हाइब्रिड कारों को बाजार में उतार रही हैं. इन कारों में पैसेंजरों की सुरक्षा के साथ ही गाड़ियों की सेफ्टी के भी फीचर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन चोर इन कंपनियों से कहीं अधिक हाईटेक हो गए हैं. वे पलक झपकते ही कारों को उड़ा ले जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि महंगी लग्जरी कारों को चुराने के लिए वे ऐसी-ऐसी तरकीब का इस्तेमाल करते हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
अभी हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हाईटेक चोरों ने महंगी लग्जरी कार रोल्स रॉयस पर हाथ साफ कर दिया. सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने एंटीना की मदद से करीब 15 करोड़ रुपये वाली इस कार पर हाथ साफ करने में 30 सेकेंड का भी समय नहीं लगाया. सोशल मीडिया पर अब इस चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर क्रेजी क्लिप्स नाम यूजर ने लंदन में चोरी की गई रोल्स रॉयस कार के सीसीटीवी फुटेज को पोस्ट किया है.