पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे सुशांत सिंह राजपूत, बोलीं रूपा गांगुली,’ ऐसे होनहार बच्चे को…’

roopa ganguly raised question on sushant singh rajput death mystery : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना बीत चुका है. लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अभिनेत्री रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) भी लगातार इस तरह की मांग उठा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2020 5:09 PM

Sushant Singh Rajput death, Roopa Ganguly : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीना बीत चुका है. लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अभिनेत्री रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) भी लगातार इस तरह की मांग उठा रही हैं. अब एक बार फिर उन्‍होंने सुशांत को लेकर एक के बाद एक ट्वीट किए हैं.

रूपा गांगुली ने अपने ट्वीट में बताया कि सुशांत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे. उन्‍होंने इसके सबूत भी पेश किए हैं. रूपा गांगुली ने एक तस्वीर भी शेयर की है. उन्‍होंने तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ सुशांत हमारे माननीय पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे. हालांकि वह दिसंबर 2018 के आसपास होने वाली बैठकों की तस्वीरों में मौजूद नहीं हैं ? क्या वह इन बैठकों में थे ? किसने यह लिस्‍ट जारी की ?’

https://twitter.com/RoopaSpeaks/status/1282950962647187456

रूपा ने इसी तरह के कई और ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सुशांत के 2 सितंबर 2019 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है. इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, ‘ऐसे होनहार बच्चे को आप लोगों ने चले जाने दिया? ये जमीन, ये आसमान, ये सितारे आप लोगों को माफ नहीं करेंगा.’

बी आर चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का रोल निभा चुकीं रूपा गांगुली ने पिछले दिनों ट्वीट किया था,’ क्‍या डिप्रेशन की तरफ ध्‍यान खींच कर सुशां‍त की मौत की असल वजह से भटकाया जा रहा है. क्या हमें वास्‍तविकता की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए या इसे एक संभावित आत्महत्या के रूप में ही देखना चाहिए?’

Also Read: ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर कहा- इस अदृश्य राक्षस की शक्ति…

एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था,’ क्या शव परीक्षण में उसके शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के होने के प्रमाण मिले थे ?’ एक और ट्वीट में लिखा’ क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और यह सत्यापित किया गया कि किसी ने भी घर में प्रवेश नहीं किया था.’ एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था,’ जब कोई सुसाइड नोट नहीं मिला तो पुलिस ने इसे आत्महत्या कैसे घोषित कर दिया?’ उन्‍होंने लिखा था,’ मैं भारत की एक चिंतित नागरिक हूं और मैं हमारे युवा प्रतिभाशाली और चुलबुले सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सच्चाई जानने की मांग करती हूं.’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version