कोलकाता : करीब 17 हजार करोड़ रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाला के मुख्य आरोपी और कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को सीबीआइ ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. शुभ्रा को दक्षिण कोलकाता के साउथ सिंथी इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.
शनिवार को शुभ्रा कुंडू को ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कोर्ट में पेश किया जायेगा. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, चिटफंड घोटाला में गौतम कुंडू के साथ कंपनी के निदेशक मंडली के सदस्यों में शुभ्रा कुंडू का भी नाम था. कंपनी की तरफ से होने वाली हर आर्थिक लेन-देन की उन्हें भी पूरी जानकारी थी.
कंपनी में हो रही तमाम गड़बड़ियों की जानकारी के बावजूद शुभ्रा कुंडू ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को रोजवैली कंपनी द्वारा मार्केट से उगाही किये गये रुपये के लेन-देन के बारे में कुछ नहीं बताया. सीबीआइ ने बताया कि वह घोटाला के बारे में कोई भी जानकारी एजेंसी को नहीं दे रही थी.
कोलकाता में स्थित अपने फ्लैट को बंद करके कुछ महीने पहले वह मुंबई में रहने लगी थी. इसके कारण हाल के कुछ महीनों में फिर से पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआइ दफ्तर बुलाने के बावजूद वह बयान दर्ज कराने कोलकाता नहीं आ रहीं थीं.
उनके बयान दर्ज नहीं कराने के कारण जांच की गति आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इसके कारण सीबीआइ अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार करने का फैसला लिया. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को कोलकाता में स्थित अपने फ्लैट में आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
Also Read: बंगाल में चुनाव की तैयारियों की सुदीप जैन ने की समीक्षा, कानून-व्यवस्था को खराब बताया
अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के आर्थिक लेन-देन की जानकारी उनके पास है, इसके कारण उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ में मिलने वाली जानकारी से जांच की गति आगे बढ़ेगी.
Posted By : Mithilesh Jha