राउरकेला महानगर निगम व तीनों नगरपालिका क्षेत्र में साल के अंत तक शुरू होगी 24 घंटे जलापूर्ति
ओडिशा के राउरकेला महानगर निगम के साथ-साथ सभी तीन नगरपालिका क्षेत्र में इस साल के अंत तक 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
‘हर घर में 24 घंटे जलापूर्ति’ की राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पर जिले में तेजी से काम चल रहा है. सब कुछ लक्ष्य के अनुसार चला तो साल के अंत तक राउरकेला महानगर निगम सहित जिले के तीनों नगरपालिका क्षेत्र सुंदरगढ़, बिरमित्रपुर और राजगांगपुर में साल के अंत तक 24 घंटे जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. साथ ही सभी घरों में मीटर भी लग जायेंगे, जिसके बाद पानी का बिल मीटर रीडिंग के आधार पर आयेगा. कुछ इलाकों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन अभी जिले भर में यह शुरू नहीं हो पाया है.
जल वितरण सेवा प्रदाता कंपनी ‘वाटको’ के शीर्ष अधिकारियों का दावा है कि साल के अंत तक यह लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा. वाटको के महाप्रबंधक प्रताप केसरी मोहंती बताते हैं कि हम सभी औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बिरमित्रपुर में इसकी शुरुआत भी की थी. जिले के सभी शहरी निकायों में इस परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. हर नगरपालिका क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट वाटर एरिया (डीएमए) बनाये गये हैं. अलग-अलग संख्या में डीएमए क्षेत्र कमांड सेंटर के अधीन काम करेगा और जलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.
-
बीरमित्रपुर में मुख्यमंत्री ने की थी परियोजना की शुरुआत
-
राजगांगपुर में चार व सुंदरगढ़ में आठ डीएमए का कार्य प्रगति पर, ट्रायल रन शीघ्र
-
हर नगरपालिका क्षेत्र में बनाया गया डिस्ट्रिक्ट वाटर एरिया
रानीबंध में 24 घंटे मिल रहा पानी, बाकी डीएमए अक्तूबर तक शुरू कर देंगे काम
राजगांगपुर कमांड सेंटर के अधीन पांच डिस्ट्रिक्ट वाटर एरिया (डीएमए) हैं. इनमें से रानीबंध में काम शुरू हो चुका है. इलाके के लोगों को चौबीस घंटे पानी मिल रहा है. बाकी के डीएमए अक्तूबर तक काम करना शुरू कर देंगे. अक्तूबर के पहले सप्ताह में ट्रायल रन का लक्ष्य है और नवंबर तक सभी जगह चौबीसों घंटे जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. ऑटोमेशन की प्रक्रिया चल रही है. पुराने पंप को रिप्लेस किया जा रहा है.
सुंदरगढ़ कमांड सेंटर के अधीन नौ डीएमए का काम पूरा
जिला मुख्यालय सुंदरगढ़ की बात करें, तो यहां नौ डीएमए हैं, जो सुंदरगढ़ कमांड सेंटर के अधीन हैं. सभी का काम पूरा हो चुका है. एक डीएमए ने काम करना शुरू कर दिया है और ट्रायल रन चल रहा है. इस महीने के अंत तक बाकी के डीएमए भी काम करना शुरू कर देंगे. सितंबर में सभी डीएमए के लिए पायलट रन शुरू हो जाएगा. फिलहाल बाकी के आठ डीएमए के ऑटोमेशन का काम जारी है. काफी कम काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
जगदा, वेदव्यास और झाड़तरंग में जांची जा रही जलापूर्ति दक्षता
राउरकेला कमांड के अधीन सर्वाधिक 35 डीएमए हैं. इनमें से 32, 35 और 36 नंबर डीएमए, जिसके अधीन जगदा, वेदव्यास औप झाड़तरंग इलाका आता है, यहां पर काम शुरू हो चुका है. यहां हो रही जलापूर्ति की दक्षता को जांचा जा रहा है. इसके लिए चल रहा ट्रायल रन शीघ्र पूरा हो जायेगा. राउरकेला के लिए दिसंबर महीने का लक्ष्य तय किया गया है. दिसंबर तक पूरे शहर में चौबीस घंटे जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. केवल कोयलनगर इलाके में काम पूरा करने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसके पीछे तकनीकी कारण हैं. कोयलनगर व शक्तिनगर के लिए अलग संयंत्र स्थापित किये जायेंगे, जिसके लिए काम भी शुरू हो चुका है. जबकि 17 संयंत्रों का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही ट्रायल रन शुरू हो जायेगा.
Also Read: राउरकेला परिवहन विभाग ने 11 नाबालिग चालकों से 25-25 हजार रुपये का वसूला जुर्माना
2016 के जलसंकट के बाद अस्तित्व में आयी परियोजना
वर्ष 2016 में राउरकेला सहित आसपास के इलाकों में जलसंकट पहली बार बेहद गंभीर समस्या बनकर सामने आया था. कोयल व शंख नदी के जलस्तर में गिरावट ने यह स्थिति पैदा कर दी थी. जिसके बाद शहर में एक बैराज की जरूरत महसूस की गयी. फिलहाल बैराज का काम निर्माणाधीन है. बैराज का निर्माण पूरा होने के बाद पानी जमा किया जा सकेगा और इतना पानी मौजूद होगा, जिससे शहर में चौबीसों घंटे जलापूर्ति के लिए पानी की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा.
परियोजना पर तेजी से चल रहा है काम : प्रताप केसरी मोहंती
वाटको के महाप्रबंधक प्रताप केसरी मोहंती ने कहा कि परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. कोयलनगर व शक्तिनगर इलाके के लिए अलग संयंत्र बनाये जा रहे हैं. कोयलनगर में योजना शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन बाकी इलाकों में साल के अंत तक परियोजना के तहत चौबीसों घंटे जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.
टीपीडब्ल्यू्डीओएल में मीटर रीडिंग करने वाले निजी संस्था के कर्मचारी सम्मानित
बंडामुंडा के कोयला गेट स्थित टाटा पावर वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्ल्यूओडीएल) विभाग के मीटर रीडिंग करने वाले निजी संस्था के कर्मचारियों को शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओ राजेश पांडे उपस्थित थे.
इसके अलावा सम्मानित अतिथियों में बिसरा जूनियर इंजीनियर आरएन मोहंती, बंडामुंडा जूनियर इंजीनियर पी प्रधान, नयाबाजार जूनियर इंजीनियर अविनाश कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि राजेश पांडे ने सभी मीटर रीडिंग करने वाले निजी संस्था के कर्मचारियों को अंग वस्त्र पहनाया और सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सबके अति उत्तम कार्य और अच्छे प्रदर्शन के लिए सबका हौसला बढ़ाया.