14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला: हनुमान वाटिका में 6500 लीटर घी से प्रज्ज्वलित होगा विशालकाय दीप, 45 दिनों तक जलता रहेगा दीया

हनुमान वाटिका ट्रस्ट के महासचिव शुभ पटनायक ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए फाउंडेशन एवं राउरकेलावासियों की ओर से एक अनूठा प्रयास हो रहा है, जिसके तहत यहां विशालकाय दीप प्रज्ज्वलित किया जायेगा.

Rourkela News: हनुमान वाटिका में स्माइल फॉर एवर फाउंडेशन के प्रमुख संतोष विश्वाल, कार्यक्रम समिति के सलाहकार हरि राउत राय तथा समिति सलाहकार सह हनुमान वाटिका ट्रस्ट के सचिव शुभ पटनायक ने प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वाटिका में विशालकाय दीप प्रज्ज्वलित करने को लेकर प्रेस वार्ता में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि, 22 जनवरी को हनुमान वाटिका में 12 फीट परिधि वाले पांच फीट ऊंची दीये को प्रज्ज्वलित करने से पहले 21 जनवरी को दीप की परिक्रमा होगी. दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में 22 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है. लेकिन, राज्यपाल के आने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने होगी.

6500 लीटर घी से यह दीया 45 दिनों तक चलेगा

हनुमान वाटिका ट्रस्ट के महासचिव शुभ पटनायक ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए फाउंडेशन एवं राउरकेलावासियों की ओर से एक अनूठा प्रयास हो रहा है, जिसके तहत यहां विशालकाय दीप प्रज्ज्वलित किया जायेगा. इसमें 6500 लीटर घी जलाया जा सकेगा, जिसके लिए सभी राउरकेलावासियों से सहयोग की कामना की गयी है. इसमें आयोजकों की ओर से सिर्फ ओमफेड घी जलाने की योजना बनायी गयी है, ताकि पूरे 45 दिनों तक दीया प्रज्ज्वलित हो सके. 22 जनवरी को छेंड कॉलोनी स्थित बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के मेफेयर विश्व कप ग्राम के गेट क्रमांक एक से हनुमान वाटिका तक तिरंगा व दीप के साथ वाटिका के चेयरमैन पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें विशालकाय दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए अपील की गयी है. साथ ही एशिया व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अपील की गयी है. 6500 लीटर घी से यह दीया 45 दिनों तक चलेगा.

Also Read: राउरकेला: सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदार, शेड बेकार

किया जा चुका है 300 लीटर ओमफेड घी संग्रह

अब तक 300 लीटर ओमफेड घी संग्रह किया जा चुका है. पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा 12 फीट परिधी व पांच फीट ऊंचे दीप के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को राउरकेला में विश्व का सबसे बड़ा दीया प्रज्ज्वलित होगा. इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है. इस प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के आयोजन समिति में से स्माइल फॉर एवर फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष विश्वाल, उपाध्यक्ष राजा राय, समिति के सलाहकार हरि राउतराय तथा हनुमान वाटिका ट्रस्ट के सचिव सह समिति के सलाहकार शुभ पटनायक ने जानकारी दी. अंत में हनुमान वाटिका के पीआरओ प्रमोद कुमार नतुल्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Also Read: राउरकेला: 22 तक फ्लाइट कैंसिल, 24 के बाद सामान्य हो सकती है सेवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें