16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी वर्ल्ड कप के टिकट को तरस रहे लोग, ‍‍BJD नेताओं पर कालाबाजारी का आरोप, युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार करने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया है. इस प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दास ने कहा कि सुंदरगढ़ जिला हॉकी का गढ़ है.

हॉकी वर्ल्ड कप के टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाकर युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार समेत बीजद विधायक व प्रशासन के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने इसे गंदी राजनीति का परिचायक बताया. साथ ही टिकटों की कालाबाजारी को लेकर स्थानीय विधायक पर भी जमकर निशाना साधा. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राउरकेला महानगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के साथ गिरफ्तारी दी.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुचलके पर छोड़ा

पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार करने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया है. इस प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र दास ने कहा कि सुंदरगढ़ जिला हॉकी का गढ़ है. लेकिन, दुख की बात है कि अपने जिले, अपने शहर में वर्ल्ड कप होने के बाद भी हॉकी प्रेमियों को टिकट या पास नहीं मिल पाया. जबकि वर्ल्ड कप के टिकटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है.

Also Read: हॉकी विश्वकप 2023: आज शुरू होगी हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की यात्रा,25 स्थानों पर LED स्क्रीन से होगा लाइव प्रसारण

कार्यकर्ताओं ने बीजद नेताओं पर लगाया आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजद समर्थक थोक के भाव में वर्ल्ड कप के टिकट अपनी जेब में रखकर अपने चहेतों को बांटते फिर रहे हैं. जबकि शहर की आम जनता एक अदद टिकट के लिये तरस रही है. इसके लिये युवा कांग्रेस ने बीजद की कठपुतली बनी स्थानीय प्रशासन, बीजद की गंदी राजनीति व स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही आगामी दिनों में यहां की जनता द्वारा ही इसका उचित जवाब देने की बात कही है. अन्य लोगों में जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष इस्तेहार अहमद, सिद्धेश्वर मल्लिक, महासचिव मुकेश सिंह, साकिर राजा, कलिंग साहु समेत पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, जिला कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवव्रत बिहारी, गणेश प्रधान, रामानंद श्रीचंदन, रश्मिरंजन पाढ़ी, कीर्तन दास, विनोद राउत, लता नायक, रंजीता मल्लिक, ब्लाक अध्यक्ष सुनील पटनायक, रहमान खान, रतिकांत मल्लिक, झुनु पटनायक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें