राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) का आधुनिकीकरण व विस्तार वित्त वर्ष 2024-25 से शुरू होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चरणबद्ध तरीके से स्टील प्लांट के लगभग सभी प्रमुख विभागों का आधुनिकीकरण और विस्तार होना है. इससे अंचल के छोटे-छोटे उद्योगों का विकास होगा और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. लेकिन आगामी वित्त वर्ष से शुरू होने वाली इस विस्तार योजना के लिए चयनित जमीन पर अतिक्रमण का पेंच भी फंसा है.
एसएमएस-1 व 2 समेत 11 विभागों का होगा विस्तार: राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार व आधुनिकीकरण पर कुल 30 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी. इस योजना में प्लांट के नये ब्लास्ट फार्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप, हॉट स्ट्रिप मिल का विस्तार होगा. प्लांट में पहले से पांच ब्लास्ट फार्नेस हैं, वहीं स्टील मेल्टिंग शॉप 1 व 2, हाॅट स्ट्रीप मिल भी हैं. इनसे संबंधित 11 विभागों का विस्तार किया जाना है.
20 से अधिक छोटे-बड़े कारखाने पुन: चालू होंगे: राउरकेला स्टील प्लांट में वर्तमान करीब 11 हजार स्थायी और सात हजार से अधिक ठेका श्रमिक कार्यरत हैं. प्लांट का विस्तार होने से अनेक बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. वहीं, विस्तार के बाद जिले में बंद पड़े 20 से अधिक छोटे-बड़े कल-कारखानों के पुन: चालू होने की संभावना है.
Also Read: ओडिशा के नवरंगपुर में नक्सलियों के ठिकाने से आपत्तिजनक सामान व हथियार मिले