कानपुरः अंबेडकर जयंती को लेकर शहर में आज रहेगा रूट डायवर्जन, यहां जानिए कौन-से रास्ते रहेंगे बंद

कानपुरः आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जन्मोत्सव है. इस खास अवसर पर कानपुर में दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक यातायात बदला रहेगा. अंबेडकर प्रतिमा स्थल कंपनी बाग चौराहे नवाबगंज में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2023 10:55 AM

कानपुरः डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जन्मोत्सव पर आज कानपुर में दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक यातायात बदला रहेगा. अंबेडकर प्रतिमा स्थल कंपनी बाग चौराहे नवाबगंज में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम को सकुशल कराने के लिए यातायात विभाग में ट्रैफिक का डायवर्जन किया है.

इस रूट पर हुआ बदलाव

  • कर्बला यानी कि गंगाबैराज से आने वाला ट्रैफिक वेंडी तिराहे से कंपनी बाग चौराहे की ओर न जाकर वहीं से बाएं मुड़कर आरबीआई आफीसर कालोनी के सामने तिराहा से रानीघाट की ओर जाकर गंतव्य को जाएंगे.

  • रेव थ्री की ओर से आने वाला ट्रैफिक रानीघाट से आगे कंपनीबाग को न जाएगा.रानीघाट चौराहे से बाएं मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप चौराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • छह बंगलिया की ओर से आने वाला यातायात गोपाला तिराहा से आगे कंपनीबाग को न जाएगा. ये ट्रैफिक गोपाला तिराहे से बाएं मुड़कर गैस्ट्रोलीवर अस्पताल स्वरूपनगर से होते हुए गंतव्य को जाएंगे.

  • गुरुदेव चौराहे की ओर से आने वाला यातायात रावतपुर किराए से बाए मुड़कर कंपनी बाग की ओर नहीं जा सकेगा. ये यातायात रावतपुर से आगे गुटैया, गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को सकेंगे.

  • नवाबगंज की ओर से आने वाला यातायात पकड़िया तिराहे से आगे कंपनी बाग चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा ऐसे यातायात को पकड़े तेरा ऐसे बाय चौराहा नवाबगंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे .या फिर मुड़कर बीमा चौराहा नवाबगंज हो तो अपने गंतव्य जा सकेंगे.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version