बरेली में ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के चलते होगा रूट डायवर्जन, शहर में आने से पहले जरूर पढ़ लें खबर
बरेली शहर में आपने आज आने का प्रोग्राम बनाया है तो पहले प्रभात खबर की न्यूज को जरूर पढ़ लें. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के जुलूस को लेकर शहर में रूट डायवर्जन किया है. यह रूट डायवर्जन सुबह 09.00 बजे से शुरू होगा. मगर, यह जुलूस खत्म होने तक लागू रहेगा.
Bareilly : बरेली शहर में ट्रैफिक पुलिस ने ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के जुलूस को लेकर शहर में रूट डायवर्जन किया है. यह रूट डायवर्जन सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा. मगर, यह जुलूस खत्म होने तक लागू रहेगा. रूट डायवर्जन के दौरान इज्जतनगर फ्लाईओवर और कुदेशिया अंडरपास से आगे कोई भी चार, दो पहिया, ऑटो, ई- रिक्शा कोहाड़ापीर की तरफ नहीं जाएंगे. यह सभी वाहन डेलापीर की तरफ से निकाले जाएंगे.
शहर के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज से वाहनों को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहे की तरफ भेजा जाएगा. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा से वाहनों को डेलापीर की तरफ से गुजारा जाएगा. सूद धर्मकांटा से वाहन कोहाड़ापीर तिराहा की तरफ नहीं आ सकेंगे. इन वाहनों को डेलापीर की तरफ निकाला जाएगा. मठ चौकी की तरफ से आने वाले वाहन कुतुबखाना की तरफ नहीं आ सकेंगे.
उनका रूट साहू गोपीनाथ तिराहा से डायवर्ट किया गया है. मिनी बाइपास तिराहे से रोडवेज बस और सभी वाहन सत्यप्रकाश पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह इज्जतनगर रेलेवे तिराहे की तरफ जाएंगे. जुलूस को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. इसके लिए पड़ोस के जनपदों से भी फोर्स बुलाई गई है.
Also Read: बरेली , बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलिया, बस्ती, संत कबीर और अंबेडकर नगर के सीएमओ बदले, 16 डॉक्टरों का ट्रांसफर
रोडवेज बस की पुराने बस अड्डे पर नो इंट्री
शहर के सुरखा फाटक से वाहन कोहाड़ापीर की ओर नहीं भेजे जाएंगे. यह वाहन वापस हार्टमैन पुल, और कुदेशिया फाटक से गुजरेंगे. डेलापीर तिराहा की तरफ से आने वाली रोडवेज बस और वाहनों को सौ फुटा पूर्वी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. कोहाड़ापीर कब्रिस्तान वाली गली की ओर से आने वाले वाहनों को वापस कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही अयूब खां चौराहा से कोई भी रोडवेज बस और अन्य वाहन नावल्टी चौराहा, सिकलापुर की तरफ नहीं आ सकेंगे. जुलूस के दौरान सुबह 9.00 बजे से 2.00 बजे तक रोडवेज बसों को नावल्टी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. पटेल चौक से कोतवाली की तरफ आने वाले सभी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है. रामगंगा तिराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को लाल फाटक की तरफ डायवर्ट रहेंगे.
जुलूस में पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स रखेगी निगाह
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. इसके लिए बरेली के साथ ही पड़ोस के जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है. जुलूस में पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. जुलूस के दौरान कोई खुराफात न कर सके. इसके लिए कैमरों से निगाह रखी जाएगी.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली