Shravani Mela 2023: आगरा में आज शाम से रूट डायवर्जन, ट्रैफिक विभाग ने जारी किया चार्ट, पढ़ें बदली व्यवस्था

आगरा में सावन महीने के पहले सोमवार के दिन कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु भी भारी संख्या में पहुंचेंगे. जिसको देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 12:59 PM

Agra : सावन महीने के पहले सोमवार पर शहर में कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी और वही शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु भी भारी संख्या में पहुंचेंगे. जिसको देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के खास इंतजाम किए हैं. शहर में बाहरी और आंतरिक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.

जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को शाम 4 बजे से 10 जुलाई को कार्यक्रम समाप्ति तक यह परिवर्तन व्यवस्था लागू रहेगी. अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद्र ने बताया कि 9 जुलाई की रात को नो एंट्री शुरू हो जाएगी. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. वाहनों को पूर्व से जारी नो एंट्री पास और अनुमति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं. इसके अलावा मंदिरों के बाहर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी. यहां से कोई भी बड़े वाहन प्रवेश नहीं करेंगे.

आगरा शहर में रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा एनएच 19 पर रामबाग चौराहा, वाटर वर्क्स चौराहा, सुलतानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज चौराहा, खंदारी चौराहा, आरबीएस चौराहा, गुरु का ताल, सिकंदरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्माद्दौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी एवं महानगर आगरा के अन्य प्रवेश मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा.

ये रहेगा यातायात परिवर्तन

  • हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को वहां की पुलिस की ओर से हाथरस एवं सादाबाद से सिकंदराराऊ अथवा मथुरा की ओर भेजा जाएगा.

  • मथुरा की तरफ से आने वाला यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से फिरोजाबाद की तरफ निर्वाध जा सकेगा. फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाला यातायात भी यथावत चलता रहेगा.

  • फिरोजाबाद से जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे.

  • अलीगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन खंदौली चौराहे से मुड़ी चौराहे होते हुए एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे.

  • जलेसर, एटा से आगरा आने वाले समस्त वाहन मुड़ी चौराहे से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे. रामबाग चौराहे से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच- 19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे.

  • शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे.

  • रामबाग चौराहे से सर, की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच.- 19 से टूंडला होकर जाएंगे.

राजेश्वर महादेव मंदिर

  • फूल सैय्यद चौराहा से शमसाबाद रोड पर राजपुर चुंगी की ओर भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे. अमर होटल से शमसाबाद रोड पर हल्के चार पहिया वाहन गोल मार्केट राजपुर चुंगी तक आएंगे.

  • अमर होटल तिराहा से राजेश्वर मंदिर की तरफ भारी और मध्यम वाहन नहीं जाएंगे.

  • आगरा से शमसाबाद की ओर जाने वाले वाहन फतेहाबाद रोड़ से तोरा चौकी से एकता चौकी होकर शमसाबाद रोड की तरफ जाएंगे.

राजपुर चुंगी से कहरई मोड़ तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

  • शमसाबाद से आगरा आने वाले हल्के वाहन एकता चौकी से तोरा चौकी से फतेहाबाद रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • शमसाबाद आगरा की ओर आने वाले भारी वाहनों को शमसाबाद चौराहा से इरादतनगर से सैंया होकर जाएंगे.

रावली महादेव मंदिर

साईं की तकिया चौराहा, छीपीटोला तिराहा, टंकी चौराहा की ओर से कोई भी बड़ा वाहन मेटाडोर, टूरिस्ट बस, रोडवेज बस, लोडर आदि रावली की तरफ नहीं आ सकेंगे. टूरिस्ट और रोडवेज बसों को क्लब चौराहे, साई की तकिया चौराहा से मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर

चिम्मन पूड़ी चौराहा, दरेसी एक और दो, हाथीघाट तिराहे से कोई भी बड़ा वाहन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं आ सकेंगे.

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर

पृथ्वीनाथ फाटक से पृथ्वीनाथ मंदिर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

Next Article

Exit mobile version