बरेली में ईद मिलादुन्नबी-गणेश चतुर्थी को लेकर रूट डायवर्जन, शहर में 28 सितंबर को आने से पहले जरूर पढ़ लें खबर

बरेली के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज से वाहनों को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहे की तरफ भेजा जाएगा. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा से वाहनों को डेलापीर की तरफ जाएंगे. सूद धर्मकांटा से वाहन कोहाड़ापीर तिराहा की तरफ नहीं आ सकेंगे. इन वाहनों को डेलापीर की तरफ निकाला जाएगा.

By Sanjay Singh | September 24, 2023 9:45 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी का जुलूस निकलेगा. जुलूसों में काफी भीड़ रहती है. इसकी वजह से शहर में ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. यह डायवर्जन सुबह 09.00 बजे से शुरू होगा. मगर, यह जुलूस खत्म होने तक लागू रहेगा. रूट डायवर्जन के दौरान इज्जतनगर फ्लाईओवर और कुदेशिया अंडरपास से आगे कोई भी चार, दो पहिया, ऑटो, ई- रिक्शा कोहाड़ापीर की तरफ नहीं जाएंगे.

जानें रूट डायवर्जन

यह सभी वाहन डेलापीर की तरफ से निकाले जाएंगे. शहर के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज से वाहनों को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहे की तरफ भेजा जाएगा. इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा से वाहनों को डेलापीर की तरफ जाएंगे. सूद धर्मकांटा से वाहन कोहाड़ापीर तिराहा की तरफ नहीं आ सकेंगे. इन वाहनों को डेलापीर की तरफ निकाला जाएगा. मठ चौकी की तरफ से आने वाले वाहन कुतुबखाना की तरफ नहीं आ सकेंगे. उनका रूट साहू गोपीनाथ तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा. मिनी बाइपास तिराहे से रोडवेज बस और सभी वाहन सत्यप्रकाश पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह इज्जतनगर रेलेवे तिराहे की तरफ जाएंगे. जुलूस को लेकर शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया जाएगा. इसके लिए पड़ोस के जनपदों से भी फोर्स लाने की तैयारी की गई है.

रोडवेज बस पर भी पाबंदी

शहर के सुरखा फाटक से वाहन कोहाड़ापीर की ओर नहीं भेजे जाएंगे. यह वाहन वापस हार्टमैन पुल और कुदेशिया फाटक से भेजे गुजरेंगे. डेलापीर तिराहा की तरफ से आने वाली रोडवेज बस और वाहनों को सौ फुटा पूर्वी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. कोहाड़ापीर कब्रिस्तान वाली गली की ओर से आने वाले वाहनों को वापस कर दिया जाएगा. इसके साथ ही अयूब खां चौराहा से कोई भी रोडवेज बस और अन्य वाहन नावल्टी चौराहा, सिकलापुर की तरफ नहीं आ सकेंगे. जुलूस के दौरान सुबह 9.00 बजे से 2.00 बजे तक रोडवेज बसों को नावल्टी की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. पटेल चौक से कोतवाली की तरफ आने वाले सभी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा. रामगंगा तिराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को लाल फाटक की तरफ डायवर्ट किया गया है.

Also Read: Indian Railways: दिवाली पर घर आना मुश्किल, ट्रेनों में कंफर्म सीट के लिए मारामारी, आसमान छू रहा हवाई किराया
जुलूस में पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स रखेगी निगाह

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया जा रहा है. इसके लिए बरेली के साथ ही पड़ोस के जनपदों से भी पुलिस फोर्स बुलाया गया है. जुलूस में पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई जाएगी.जुलूस के दौरान कोई खुराफात न कर सके. इसके लिए कैमरों से निगाह रखी जाएगी.

शहर में ऐसे होगा डायवर्जन

  • किला क्रॉसिंग से वाहन कुतुबखाना व सिटी सब्जी मंडी की तरफ नहीं जाएंगे। उन्हें मिनी बाइपास की तरफ वापस कर दिया जाएगा. गन्ना मिल से सभी वाहन लाल फाटक की ओर भेजे जाएंगे.

  • श्यामगंज चौराहे से वाहन कालीबाड़ी मंदिर या गांधी उद्यान की तरफ नहीं जाएंगे। सैलानी चौराहे से वाहन श्यामगंज होते हुए गांधी उद्यान की ओर भेजे जाएंगे.

  • सूद धर्मकांटा से वाहन कोहाड़ापीर तिराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे। वहां से वाहनों को डेलापीर की ओर भेजा जाएगा. मठ चौकी की ओर से वाहन कुतुबखाना की तरफ नहीं आ सकेंगे. साहू गोपीनाथ तिराहा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे.

  • डेलापीर तिराहा से आने वाले रोडवेज बसों व अन्य वाहनों को सौ फुटा की ओर भेजा जाएगा.

  • चौपुला चौराहा से वाहनों को बिहारीपुर, अय्यूब खां चौराहा और चौकी चौराहा की तरफ नहीं जाने नहीं दिया जाएगा.

  • हिंद टॉकीज के पीछे कार बाजार चौराहे से वाहनों को चौकी चौराहे की ओर भेजा जाएगा. चौकी चौराहा से कोई भी वाहन पुराने बस अड्डे की ओर नहीं जाएगा.

  • संजयनगर तिराहे की ओर से आने वाले वाहनों को पीलीभीत बाइपास की ओर भेजा जाएगा.

  • रामगंगा तिराहा से आने वाले वाहनों को लाल फाटक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

  • ईसाइयों व मालियों की पुलिया से आने वाले वाहन बियावानी कोठी की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Exit mobile version