आगरा: दुर्गा मां के मूर्ति विसर्जन और दशहरा के लिए हाथी घाट रोड पर रहेगा रूट डायवर्जन, भारी भीड़ को लेकर फैसला

आगरा में यातायात व्यवस्था-हाथी घाट रेलवे पुल पर फोर्ट की तरफ बैरियर लगाकर प्रतिमाओं को लाने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. अन्य वाहनों को श्मशान घाट चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. स्ट्रैची ब्रिज पर एत्तमदुदौला की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

By Sanjay Singh | October 22, 2023 1:52 PM

Agra News: आगरा में दुर्गा नवमी और दशहरा पर निकाले जाने वाले विसर्जन जुलूस और दशहरा शोभा यात्रा की वजह से एक बार फिर यातायात पुलिस ने हाथी घाट रोड पर चलने वाले यातायात की व्यवस्था में परिवर्तन किया है. यातायात पुलिस के अनुसार यह परिवर्तन 23 अक्तूबर की सुबह 6:00 बजे से 24 अक्तूबर तक जारी रहेगा. गणेश चतुर्थी की तरह यातायात पुलिस ने जुलूस के दौरान लगने वाले जाम से निपटने के लिए भी तैयारी कर ली है. वॉटर वर्क्स चौराहे से यमुना किनारा मार्ग होकर शमशान घाट चौराहे की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का आवागमन करीब 24 घंटे तक पूर्ण तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यातायात पुलिस के अनुसार सोमवार को नवमी पर श्रद्धालु हाथी घाट, बल्केश्वर घाट, कैलाश घाट, दशहरा घाट आदि पर यमुना में मूर्तियों का विसर्जन करेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी संख्या हाथी घाट यमुना नदी पर उमड़ने की संभावना को देखते हुए रूट डायवर्जन किया जाएगा. प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक वाहनों को पूर्व से जारी किए गए नो एंट्री पास और अनुमति पत्र यमुना किनारा मार्ग और हाथी घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के समय प्रतिबंधित रहेंगे.

आगरा में यातायात व्यवस्था-हाथी घाट रेलवे पुल पर फोर्ट की तरफ बैरियर लगाकर प्रतिमाओं को लाने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. अन्य वाहनों को श्मशान घाट चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. स्ट्रैची ब्रिज पर एत्तमदुदौला की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यमुना किनारे मार्ग से डायवर्ट किए गए समस्त सवारी वाहन एमजी रोड से आवागमन कर सकेंगे और यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन जिनको फतेहाबाद रोड ताजमहल ग्वालियर जाना है. वह सभी इनर रिंग रोड होकर फतेहाबाद रोड से माल रोड होकर अपने गंतव्य को पहुंचेंगे.

Also Read: आगरा: विवेचना में सामूहिक दुष्कर्म की धारा हटाने पर दारोगा निलंबित, थाना प्रभारी पर भी गिर सकती है गाज

अंबेडकर यमुना पुल एत्तमदुदौला की तरफ से कोई भी व्यावसायिक वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आएगा. बेलनगंज सहायक पुलिस आयुक्त छत्ता कार्यालय के पास तिराहा से यमुना किनारे हाथी घाट की और व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बिजली घर चौराहे से रोडवेज बस, टूरिस्ट बस तथा अन्य व्यावसायिक वाहन आगरा फोर्ट से हाथी घाट की तरफ नहीं जाएंगे. और विक्टोरिया पार्क तिराहा से कोई भी बड़ा वाहन बस, ट्रैक्टर या ट्रक यमुना किनारे हाथी घाट की तरफ नहीं जाएगा.

Next Article

Exit mobile version