25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGBS 2023 : दो दिन के लिए रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर निकलने से पहले जान लें नया ट्रैफिक डायवर्जन

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में डीसी रैंक के सात, एसीपी रैंक के 15 और इंस्पेक्टर रैंक के 35 अधिकारी भी तैनात रहेंगे. बताया जा रहा है कि सम्मेलन में 25 से अधिक देशों के कारोबारी, कॉरपोरेट जगत के दिग्गज एवं राजनेता शामिल होंगे.

राज्य सरकार की ओर से मंगलवार और बुधवार को न्यूटाउन के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किये जानेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) को लेकर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. न्यूटाउन क्षेत्र में 1500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. इलाके से बसों को भी डायवर्ट कर दिया गया है. मालवाही वाहनों को भी नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. जो बसें न्यूटाउन क्षेत्र में विश्व बांग्ला सरणी होकर जाती हैं, उन्हें डायवर्ट किया गया है.


एयरपोर्ट जानेवाली बसों वीआइपी रोड से किया जायेगा डायवर्ट

चिंगरीघाटा से न्यूटाउन होते हुए एयरपोर्ट की ओर जानेवाली बसों को मंगलवार सुबह से आधी रात तक वीआइपी रोड से डायवर्ट किया जायेगा. चिनार पार्क से नारकेलबागान की ओर जाने वाली बसों को आकांक्षा मोड़ से डायवर्ट किया जायेगा. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में डीसी रैंक के सात, एसीपी रैंक के 15 और इंस्पेक्टर रैंक के 35 अधिकारी भी तैनात रहेंगे. बताया जा रहा है कि सम्मेलन में 25 से अधिक देशों के कारोबारी, कॉरपोरेट जगत के दिग्गज एवं राजनेता शामिल होंगे.

Also Read: West Bengal : ममता बनर्जी ने कहा, हर चीज का भगवाकरण कर रही केंद्र सरकार
सम्मेलन में शिरकत करेंगे 25 देशों के प्रतिनिधि

राज्य सरकार मंगलवार से दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आयोजन करेगी. बीजीबीएस के सातवें संस्करण का उद्घाटन मंगलवार को न्यूटाउन-राजरहाट स्थित विश्व स्पेन बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में होगा. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सहित कई प्रमुख उद्योगपति भाग ले सकते हैं. राज्य सचिवालय की ओर से दी जे गयी जानकारी के अनुसार, भारत की कई प्रमुख हस्तियों सहित 25 से अधिक देशों के कारोबारी, कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों के स्पेन साथ-साथ राजनीतिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.राज्य सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इसमें हिस्सा लेने वाले देशों में अमे अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, स्पेन, दुबई, बांग्लादेश और फिजी शामिल हैं.

Also Read: छठ पर्व के दौरान कोलकाता में हैं लालू यादव व तेजस्वी, ममता बनर्जी से भी होगी मुलाकात! जानिए टूर की वजह..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें