23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: बीजेपी की विशाल जनसभा को लेकर अलीगढ़ में रहेगा रूट डायवर्ट, इन मार्गों का करें प्रयोग

बीजेपी की जन विश्वास रैली की विशाल जनसभा के चलते शहर में वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. जोकि जनसभा की समाप्ति तक लागू रहेगा.

Aligarh News: बीजेपी की तालानगरी पर जन विश्वास रैली की विशाल जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई वीवीआईपी अलीगढ़ का रुख कर चुके हैं. इस दौरान शहर में वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. जोकि जनसभा की समाप्ति तक लागू रहेगा.

यह रहेगा रूट

शहर में जीटी रोड स्थित गभाना की तरफ से अलीगढ़ आने वाले भारी वाहनों को सारसौल चौराहे से नादापुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. मथुरा रोड की तरफ से आने वाले वाहन, जिन्हें मुरादाबाद, बरेली, बदायूं की तरफ जाना है, वो नए बाईपास से पनेठी, अकराबाद, गंगीरी से कासगंज और अतरौली होते हुए निकलेंगे.

इन मार्गों का करें प्रयोग

आगरा रोड से आने वाले वाहन नए बाईपास से सारसोल चौराहा से नगला पटवारी, एफएम टावर से कासिमपुर जवां से वाया अतरौली और पनेठी, अकराबाद और गंगीरी की तरफ से, मुरादाबाद से आने वाले वाहन, जिन्हें आगरा, मथुरा जाना है, वो अतरौली चौराहे से छर्रा, गंगीरी, पनेठी या कासगंज होते हुए निकलेंगे. इसी तरह डिबाई से आने वाले वाहन, जिन्हें कानपुर, एटा की तरफ जाना है, वो एफएम टावर, पुराना बाईपास सारसौल चौराहा, नादा पुल, खेरेश्वर चौराहे से निकलेंगे.

Also Read: Aligarh News: अब छुट्टा पशुओं से मिलेगा छुटकारा, हर ग्राम-न्याय पंचायत में बनेगी गोशाला
नो ट्रैफिक जोन

जनसभा के लिए वीवीआईपी आने से 30 मिनट पहले ओजोन सिटी, नाला तिराहा रामघाट रोड से कौंडरा चौराहा तालानगरी बैरियर तक नो-ट्रैफिक जोन रहेगा. इस दौरान कोई भी वाहन नहीं चलेगा.

Also Read: Aligarh News: नाइट कर्फ्यू ने नुमाइश पर फेरा पानी, दुकानदारों ने कुछ यूं बयां किया दर्द
जनसभा के लिए ये रहेगा रूट

आगरा की तरफ से कार्यक्रम में भाग लेने वालों के वाहन आगरा नए बाईपास फ्लाई ओवर से बौनेर तिराहा, एटा चुंगी, क्वार्सी चौराहे होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आएंगे. इसी तरह मथुरा से आने वाले लोगों के वाहन मथुरा नए बाईपास फ्लाईओवर से बौनेर तिराहा, एटा चुंगी, क्वार्सी चौराहे होते हुए, अनूपशहर रोड से आने वाले वाहन कासिमपुर, जवां से हरदुआगंज बैरामपुर मोड़, रामघाट रोड होते हुए.

Also Read: Aligarh News: नाइट कर्फ्यू ने नुमाइश पर फेरा पानी, दुकानदारों ने कुछ यूं बयां किया दर्द

मुरादाबाद, बरेली, कासगंज से आने वाले वाहन अतरौली होते हुए होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आएंगे. रैली को लेकर अलीगढ़ के रामघाट रोड पर तालानगरी तक सभी स्कूल बंद किए गए हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें