Aligarh News: अलीगढ़ में चार रूटों पर दौड़ रहीं 12 इलेक्ट्रिक बसें, जल्द ही तीन बस और चलायी जाएगी

Aligarh News: अलीगढ़ में अब तक दो रूटों पर पांच बसें चल रहीं थीं. अब चार रूटों पर 12 बसें कर दी गई हैं. अगले महीने तक अलीगढ़ को 10 इलेक्ट्रिक बसें और मिल सकती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2022 9:15 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों के रूट और चलने वाली बसों की संख्या में वृद्धि की गई है. अब 4 रूटों पर 12 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. जल्दी ही 3 बसें और चलेंगी. 10 इलेक्ट्रिक बसें और अलीगढ़ को मिलने वाली हैं.

4 रूटों पर चल रहीं 12 बसें

अलीगढ़ में अब तक 2 रूटों पर 5 बसें चल रहीं थीं, अब 4 रूटों पर 12 बसें कर दी गई हैं. अलीगढ़ को 25 में से 15 इलेक्ट्रिक बसें मिलीं थीं, जिसमें से जल्दी ही 3 बसें अन्य रूट पर चलाई जाएंगी. अगले महीने तक अलीगढ़ को 10 इलेक्ट्रिक बसें और मिल सकती हैं.

Also Read: अलीगढ़ में घाटे का सौदा साबित हो रहीं इलेक्ट्रिक बसें, बस इतनी हो रही कमाई
इन 4 रूटों पर चल रहीं बसें

पूर्व में निर्धारित 5 रूट में से 4 रूट पर 12 ई बसें शुरू कर दी गई हैं.

  • मंजूरगढ़ी से छर्रा अड्डा: महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा पुल.

  • शिवदान सिंह कॉलेज से हरदुआगंज चौराहा: शिवदान सिंह कॉलेज, सासनीगेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा

  • हरदुआगंज चौराहा से मेहरावल: हरदुआगंज चौराहा, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई अस्पताल, दुबे का पड़ाव, गांधी पार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूत मिल चौराहा, सारसौल फल मंडी और मेहरावल.

  • खेरेश्वर चौराहे से बौनेर: खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सूत मिल चौराहा, तहसील तिराहा, रसलगंज चौराहा, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा.

Also Read: Aliagrh News: अलीगढ़ को मिलीं 10 और इलेक्ट्रिक बसें, 2 रूट पर पहले से चल रही हैं 5 बसें
इलेक्ट्रिक बस का किराया और सुविधाएं

  • इलेक्ट्रिक बस में 5 रुपये से 30 रुपये तक का किराया है.

  • इलेक्ट्रिक बस फुल एसी है.

  • सर्दियों में गर्माहट के लिए ब्लोअर चलाने की व्यवस्था है.

  • यह बस 30 सीटर है.

  • खड़े होने के लिए 20 हैंगर भी लगे हैं.

  • बस में 5 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, जिनकी हर समय रिकॉर्डिंग रहती है.

  • बस में एक एलईडी लगी होगी, जिस पर मेट्रो ट्रेन की तरह आने वाले स्टॉपेज की जानकारी डिस्प्ले होगी.

  • सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version