2 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर ओडिशा पहुंचा रॉयल बंगाल टाइगर, ग्रामीणों में भय का माहौल

यह बाघ महाराष्ट्र से आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ और फिर ओडिशा पहुंच गया है. वन विभाग ने सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने के लिए पांच दलों को तैनात किया है, जिसमें 35 सदस्य हैं. वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से सलाह का पालन करने की अपील की है.

By Agency | November 24, 2023 1:07 PM
an image

भुवनेश्वर : एक रॉयल बंगाल टाइगर चार राज्यों से होते हुए 2,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ओडिशा के एक जंगल में आ गया है. बाघ शायद अपने लिए एक उपयुक्त स्थान की तलाश में है. यह जानकारी एक वन अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि इसी बाघ को पहले महाराष्ट्र के जंगल में देखा गया था. परालाखेमुंडी प्रभागीय वन अधिकारी एस आनंद ने कहा कि जो धारियां इस बाघ के शरीर पर है ,यह महाराष्ट्र के एक जंगल में देखे गए बाघ की तस्वीरों पर पाई गई धारियों से मेल खाती है. इसे सितंबर के बाद अब ओडिशा के गजपति जिले के महेंद्र वन क्षेत्र में देखा गया था. उन्होंने कहा कि यहां के अधिकार क्षेत्र में बाघ के देखे जाने के बाद से गजपति जिले में पारलाखेमुंडी वन प्रभाग के अधिकारी इसकी चाल पर नजर रखे हुए हैं. आनंद ने कहा कि इस क्षेत्र में बाघ को पहली बार देखा गया था जिसके बाद उन्होंने बाघ के मूल स्थान का पता लगाने के लिए उसकी तस्वीरें और अन्य विवरण भारतीय वन्यजीव संस्थान को भेजे थे.


तीन राज्य पार कर पहुंचा ओडिशा

वन अधिकारी ने कहा कि इसकी अनूठी धारियों और अन्य विवरणों से यह पुष्टि हुई है कि बाघ लगभग 2,000 किलोमीटर की दूरी तय कर महाराष्ट्र से ओडिशा पहुंचा है. बाघ ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की यात्रा की है. वहीं, बाघ द्वारा एक गाय को मार डालने के बाद अनलाबारा गांव के निवासी घबरा गए हैं. अनलाबारा गांव के एक ग्रामीण ने कहा कि वह बाघ के हमला करने से पहले वन विभाग से बाघ को पकड़ने की अपील करते हैं. ग्रामीण ने बाघ को किसी वन्यजीव अभयारण्य में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. परलाखेमुंड के सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) अशोक बेहरा ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने के लिए पांच दलों को तैनात किया गया है, जिसमें 35 सदस्य हैं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंदा ने लोगों से दहशत में न आने और वन अधिकारियों की सलाह का पालन करने की अपील की है.

Also Read: ओडिशा : मुआवजे की लालच में पत्नी और बेटी को कोबरा से डंसवाया

Exit mobile version