Royal Enfield Bullet 350 अब कनाडा में मचाएगी धूम, जल्द होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को दो वेरिएंट्स में पेश कर रही है - स्टैंडर्ड और बुलेट ब्लैक गोल्ड. ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में कॉपर पिनस्ट्रिपिंग और ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स हैं. भारत में मिलने वाले मॉडल की तरह ही इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 20.2bhp और 27Nm का टॉर्क देता है.
रॉयल एनफील्ड जल्द ही कनाडा में नई जेनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च करने जा रही है. यह बाइक J-प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल Classic 350, Meteor 350 और Hunter 350 जैसी बाइक्स में भी किया जाता है.
Also Read: Royal Enfield Himalyan 450 लॉन्चिंग के महज दो महीने के बाद हुई महंगी, खरीदने से पहले चेक करें प्राइस लिस्टहालांकि बुलेट 350 की कीमत सामने आ गई है, लेकिन इसके साथ एक शर्त भी जुड़ी है. रॉयल एनफील्ड इसे कनाडा में लिमिटेड एडिशन के तौर पर बेचेगी. वहां सिर्फ 100 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट की जाएंगी और यह सिर्फ कनाडा में ही मिलेगी. फिलहाल इसे अमेरिका में बेचे जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को दो वेरिएंट्स में पेश कर रही है – स्टैंडर्ड और बुलेट ब्लैक गोल्ड. ब्लैक गोल्ड वेरिएंट में कॉपर पिनस्ट्रिपिंग और ब्लैक-आउट कंपोनेंट्स हैं. भारत में मिलने वाले मॉडल की तरह ही इसमें 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 20.2bhp और 27Nm का टॉर्क देता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ABS स्टैंडर्ड दिए गए हैं.
Also Read: Mahindra BSA Gold Star 650 अब इंडियन सड़कों पर दौड़ेगी महिंद्रा की ये धांसू बाइक, Royal Enfield की बढ़ी टेंशन!अब देखना यह है कि क्या यह लिमिटेड एडिशन बाइक कनाडा में सफल होती है और कंपनी इसे भविष्य में रेगुलर मॉडल के रूप में भी लॉन्च करने का फैसला करती है.
Also Read: Royal Enfield Shotgun 650 एक दमदार सवारी, जिसमें है स्टाइल और पावर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन!