17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bike Review : रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 vs टीवीएस रॉनिन : क्या आपके बजट में आ जाएगी ये दोनों मोटरसाइकिलें?

भारत में शान की सवारी मोटरसाइकिल बनाने और इसकी बिक्री करने वाली रॉयल एनफील्ड ने 1 सितंबर 2023 को भारतीय बाजार में बुलेट 350 की नई पीढ़ी को लॉन्च किया है. नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को तीन कलर वेरिएंट मिलिट्री रेड और ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक और ब्लैक गोल्ड में बेचा जाएगा.

नई दिल्ली : भारत के मोटरसाइकिल बाजार में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का टीवीएस रोनिन से टक्कर है. इन दोनों मोटरसाइकिलों की अपनी-अपनी विशेषताएं और इनमें अलग-अलग फीचर्स हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और टीवीएस रोनिन दोनों ही मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल्स हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है. टीवीएस रोनिन में 225.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.73 लाख रुपये है, जबकि टीवीएस रोनिन की कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.69 लाख रुपये के बीच है. रॉयल एनफील्ड बुलेट की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटे है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का औसत माइलेज लगभग 35 किमी प्रति लीटर है, जबकि टीवीएस रोनिन का माइलेज 42.95 किमी प्रति घंटे प्रति लीटर है. रॉयल एनफील्ड बुलेट में 5-स्पीड गियरबॉक्स है. वहीं, टीवीएस रोनिन में भी 5-स्पीड गियरबॉक्स है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के कारे में जानें

भारत में शान की सवारी मोटरसाइकिल बनाने और इसकी बिक्री करने वाली रॉयल एनफील्ड ने 1 सितंबर 2023 को भारतीय बाजार में बुलेट 350 की नई पीढ़ी को लॉन्च किया है. नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को तीन कलर वेरिएंट मिलिट्री रेड और ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक और ब्लैक गोल्ड में बेचा जाएगा. मिलिट्री रंग सबसे किफायती है, जिसकी कीमत 1.73 लाख रुपये है. इसके बाद स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.97 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक ब्लैक गोल्ड वेरिएंट की कीमत 2.16 लाख रुपये है. इन सभी वेरिएंट्स की कीमतें भारत के एक्स-शोरूम की हैं. भारत में नई बुलेट 350 के लिए बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो गई है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का लुक

रॉयल एनफील्ड की नई पीढ़ी की बुलेट 350 पिछले यूसीई मॉडल के जैसा ही दिख सकती है, लेकिन ब्रांड ने कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेडेशन किए हैं, जो उतने स्पष्ट नहीं हैं, जितनी कोई उम्मीद कर सकता है. नया-जेन मॉडल जे-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है, जो क्लासिक 350, हंटर 350 और उल्का 350 पर आधारित है. नई बुलेट 350 काफी हद तक समान दिखने के बावजूद पिछले मॉडल के साथ कुछ भी शेयर नहीं करती है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का इंजन

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को पावर देने वाला 349 सीसी वाला एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो अन्य 350 सीसी मोटरसाइकिलों पर भी काम करता है. यह अधिकतम 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने इंजन की विशेषताओं के अनुरूप इंजन को दोबारा ट्यून किया है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का सस्पेंशन और ब्रेक

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सस्पेंशन का काम आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर द्वारा किया जाता है. ब्रेकिंग हार्डवेयर में वैरिएंट के आधार पर दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक या डिस्क और ड्रम सेटअप होता है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का स्विचगियर

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भी मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के समान रोटरी-स्टाइल स्विचगियर का इस्तेमाल करेगी. हालांकि, बेस वेरिएंट में स्विचगियर का एक सरल सेट मिल सकता है, जो हंटर 350 के बेस वेरिएंट पर पेश किया गया है. इसमें हैलोजन हेडलैंप और एक नया टेल लैंप भी होगा.

टीवीएस रोनिन के बारे में जानें

टीवीएस रोनिन एक मोटरसाइकिल है और भारत में इसकी प्राइस 1.49 लाख से शुरू होती है. बाजार में यह 3 वेरिएंटस और 6 कलरस ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1.69 लाख है. रोनिन में 225.9 सीसी बीएस-6 इंजन दिया गया है, जो 20.4 PS पावर और 19.93 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स लगे हैं. रोनिन का वजन 160 kg हैऔर इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 L है.

टीवीएस रोनिन : इंजन और ट्रांसमिशन

टीवीएस रोनिन मोटरसाइकिल में 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक ऑइल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 20.4 पीएस और 19.93 एनएम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका कर्ब वेट 160 किलोग्राम है. वहीं, इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर है.

टीवीएस रोनिन : सस्पेंशन और ब्रेक्स

टीवीएस रोनिन को डबल क्रैडल स्प्लिट सिंक्रो स्टिफ फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर के अपसाइड डाउन (यूएसडी) फोर्क सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आती है. राइडिंग के लिए इसमें 9-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिस पर 110/70-17 (फ्रंट) और 130/70-17 (रियर) साइज़ के ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं। इस बाइक में दो एबीएस मोड रेन और अर्बन दिए गए हैं.

Also Read: The Beast: किले जैसी सुरक्षा,छूने पर करंट और बम का निकलता है दम ऐसी है US राष्ट्रपति जो बाइडन की ‘द बीस्ट’ कार

टीवीएस रोनिन : फीचर्स

टीवीएस रोनिन में स्मार्ट एक्सकनेक्ट के साथ डिजिटल क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेशन, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, टी-फेस पायलट लैंप, ऑल-एलईडी टेललैंप, कस्टम एग्ज़हॉस्ट, 9-स्पोक अलॉय व्हील्स, रेन एंड अर्बन एबीएस मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस असिस्ट और डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें