Royal Enfield Classic 350 की कीमत
![Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/5950d5ac-cc9d-4155-b998-e9bcae4c02d2/Royal_Enfield_Classic_350.jpg)
Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.75 लाख से शुरू होती है जबकि इस बाइक का ऑनरोड प्राइस 2.25 लाख के आस-पास पहुंच जाती है ऐसे में इस बाइक को फाइनेंस कराने को लेकर कई स्कीम मौजूद हैं.
Royal Enfield Classic 350 डाउन पेमेंट
![Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/c8ea9240-b756-4399-9102-ecf4ee36f76d/royal_enfield_news__1_.jpg)
अगर आप Royal Enfield Classic 350 खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग बाइक की कीमत का 30 प्रतिशत भुगतान करना होगा, रेस्ट अमाउंट आप ईएमआई के द्वारा भर सकते हैं.
Royal Enfield Classic 350 लोन अमाउन्ट
![Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/1094c80f-6ead-49d8-8fb9-0cebed9bdf80/royal_enfield_classic_350.jpg)
जैसा की हमने आपको पहले जानकारी दी Royal Enfield Classic 350 का ऑनरोड प्राइस 2.25 हजार के आस-पास है, ऐसे में अगर हम बाइक की कीमत का 30 प्रतिशत डाउन पेमेंट करते हैं तो रेस्ट अमाउन्ट 1,59,500 रुपये का आता है जिसे हम आसान ईएमआई स्कीम के जरीए चुका सकते हैं.
Royal Enfield Classic 350 EMI
![Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet! 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/9eecd611-54a2-4916-949c-3f3823765a65/re.jpg)
अगर आपका लोन अमाउन्ट 1,59,500 रुपये बनता है तो उस पर 9.5 प्रतिशत की दर इन्टरेस्ट चार्ज किया जाएगा जो कि 5 सालों के लिए होगा, इस हिसाब से आपका मंथली EMI 3,297 रुपये आएगा.
![Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/a9ef9451-91bf-466b-82f4-9b84eefff94a/gallery_4__1_.jpg)
अगर आप अपने ईएमआई जो की 3297 रुपये है को महीने के प्रतिदिन के हिसाब से कैलकुलेट करेंगे तो आप देखेंगे को रोजाना सिर्फ 109 रुपये देकर आप ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet के मालिक बन चुके हैं.
![Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet! 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/e868956d-6c88-4c09-9555-0f27323d3ded/royal_enfield_bullet_350.jpg)
अगर आप आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई स्कीम जानने के बाद न्यू Royal Enfield Bullet खरीदने को इच्छुक हैं तो आपको इस बाइक की स्पेसिफिकेशन को भी जान लेना चाहिए
Royal Enfield Classic 350 Specification
![Bike Finance Plan: मात्र 109 रुपये के रोजाना खर्चे पर घर ले जाएं ब्रांड न्यू Royal Enfield Bullet! 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/9e726576-26f3-4676-9374-921268caa532/Royal_Enfield_Bullet_350_1.jpg)
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बुलेट रेंज का सबसे लोकप्रिय संस्करण है और भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है.
डिज़ाइन
बुलेट 350 क्लासिक एक क्लासिक डिज़ाइन के साथ आती है. इसमें एक लंबा, निचला फ्रेम है, एक गोल हेडलैम्प है, और एक सिंगल-सीट है. मोटरसाइकिल को कई अलग-अलग रंगों में पेश किया जाता है, जिनमें ब्लैक, रेड, व्हाइट और येलो शामिल हैं.
इंजन और प्रदर्शन
बुलेट 350 क्लासिक में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 24 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 32 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
बुलेट 350 क्लासिक एक आरामदायक और टिकाऊ मोटरसाइकिल है. यह शहर और ऑफ-रोड दोनों तरह के सवारी के लिए उपयुक्त है.
Also Read: Car Finance Plan: मात्र 60 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Maruti Swift VXI CNG, जानें क्या है प्लान?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.