18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉबर…हंटर…स्क्रैम्बलर…शॉटगन, साल 2024 होगा Royal Enfield ने नाम!

रॉयल एनफील्ड ने साल 2023 में 3 नई बाइक लॉन्च की थीं, जिनमें से न्यू हिमालयन 450 को इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. साल 2024 के लिए रॉयल एनफील्ड ने कम से कम 4 नई बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो कि 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की होंगी.

Royal Enfield Shotgun 650
Undefined
बॉबर... हंटर... स्क्रैम्बलर... शॉटगन, साल 2024 होगा royal enfield ने नाम! 5

Bobber Hunter Scrambler Shotgun these Royal Enfield bikes will have a great entry in the year 2024

Royal Enfield Shotgun 650

650 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकल शॉटगन 650 को इसी महीने अनवील किया गया है. इस बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन 4 स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो 46.3 एचपी की पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक की लंबाई 2170 एमएम है और सीट हाइट 795 एमएम है. शॉटगन 650 में राउंड एलईडी हेडलैंप, फ्लैट हैंडलबार, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील समेत कई खास फीचर्स हैं. इसकी कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा होगी.

Also Read: Royal Enfield Classic 350 में नहीं, भारत की इस फेवरेट बाइक में मौजूद है सबसे बड़ी फ्यूल टैंक! Royal Enfield Scrambler 650
Undefined
बॉबर... हंटर... स्क्रैम्बलर... शॉटगन, साल 2024 होगा royal enfield ने नाम! 6

Royal Enfield Scrambler 650

रॉयल एनफील्ड अगले साल जून-जुलाई के आसपास इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड एक और नई बाइक स्क्रैम्बलर 650 लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में भी 648 सीसी का पैरलल ट्विन 4 स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन मिलेगा. स्क्रैम्बलर 650 में ऑफ-रोडिंग के लिए खास फीचर्स होंगे, जैसे कि लंबे ट्रैवल सस्पेंशन, ऑफ-रोड टायर और टेलिस्कोपिक फोर्क्स. इसकी कीमत भी शॉटगन 650 के समान 3 लाख रुपये से ज्यादा होगी.

Also Read: Royal Enfield Himalayan 450 खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो ये 10 बातें है आपके काम की Royal Enfield Hunter 450
Undefined
बॉबर... हंटर... स्क्रैम्बलर... शॉटगन, साल 2024 होगा royal enfield ने नाम! 7

Royal Enfield Hunter 450

रॉयल एनफील्ड अगले साल सितंबर के आसपास हिमालयन 450 पर बेस्ड एक नई मोटरसाइकल हंटर 450 लॉन्च कर सकती है. इस बाइक को लंबे समय से टेस्टिंग करते हुए देखा जा रहा है. हंटर 450 में भी 450 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC फोर-वाल्व इंजन मिलेगा, जो 41 एचपी की पावर और 44 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये होगी.

Royal Enfield Classic Bobber 350
Undefined
बॉबर... हंटर... स्क्रैम्बलर... शॉटगन, साल 2024 होगा royal enfield ने नाम! 8

Royal Enfield Bobber 350

रॉयल एनफील्ड अगले साल अपनी टॉप सेलिंग बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड एक बॉबर बाइक लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में लंबे हैंडलबार और स्पोर्ट वाइटवॉल टायर्स होंगे. इसमें हटाए जा सकने वाली पीलियन सीट भी होगी. क्लासिक बॉबर 350 का मुकाबला जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगा.

Also Read: Royal Enfield Goan Classic 350 अब बॉबर लुक में बुलेट मचाएगी धूम!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें