22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड की आ गई 648 सीसी वाली नई सुपर बाइक, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास नाता

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को एक नए डिजाइन में लॉन्च किया गया है. इसमें हेडलैंप काउल, एक नया फ्यूल टैंक दिया गया है, जो सुपर मेट्योर 650 की तुलना में थिंक है. इसमें कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 47 एचपी की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

नई दिल्ली: देश में बेहतरी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बनाने वाली दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 648 सीसी की नई बाइक शॉटगन 650 को बाजार में उतार दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस नई मोटरसाइकिल का बॉलीवुड के अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा से खास नाता है. इसका कारण यह है कि बिहारी बाबू उपनाम से विख्यात शत्रुघ्न सिन्हा को बॉलीवुड में लोग शॉटगन के नाम से भी जानते हैं. रॉयल एनफील्ड ने नई शॉटगन 650 को 650 सीसी के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेट्योर 650 जैसी मोटरसाइकिल्स हैं. इसी के साथ 650 सीसी सेग्मेंट में शॉटगन 650 चौथी बाइक हो गई है. आइए, इस नई बाइक के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की लुक और डिजाइन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को एक नए डिजाइन में लॉन्च किया गया है. इसमें हेडलैंप काउल, एक नया फ्यूल टैंक दिया गया है, जो सुपर मेट्योर 650 की तुलना में थिंक है. नए रियर-सेट फुट पेग्स, पीशूटर-स्टाइल डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर), स्पेशल टायर और हैंडलबार, इंजन केसिंग के लिए ग्लॉसी फिनिश, बार-एंड मिरर और रिमूवेबल पिलन सीट पीछे वाली सीट को हटाने के ऑप्शन के साथ मिलता है. इसके फेंडर को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है.

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की पावर और परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 47 एचपी की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और पिछले पहिए में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं, फ्रंट में शेवा अप-साइड-डाउन (यूएसडी) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है.

Also Read: रतन टाटा गरीबों को तोहफे में देंगे माइक्रो एसयूवी कार, जल्द आएगी बाजार में

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का इंजन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को पावर देने वाला एक 648 सीसी एयर-ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है, जो ब्रांड की अन्य 650 सीसी मोटरसाइकिलों में काम करता है. छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इंजन 46 बीएचपी की अधिकतम पावर और 52 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह मोटरसाइकिल लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का वादा करती है.

Also Read: छोटे परिवार की मिनी फॉर्च्यूनर… माइलेज भरपूर और इंजन दमदार

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है. रॉयल एनफील्ड लॉन्च के समय शॉटगन 650 को चार रंग विकल्पों में पेश करेगी, जिसमें स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे शामिल हैं. इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है.

Also Read: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले CM Yogi ने रामभक्तों दी सौगात, टूरिस्ट एप से बुक होगी EV Car

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की वेरिएंटवाइज प्राइस

रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 को चार कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. इनमें कस्टम शेड शीटमेटल ग्रे, कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू, कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल और कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट शामिल हैं. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत को कलर वेरिएंटवाइज तय किया है. भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के कस्टम शेड शीटमेटल ग्रे कलर ऑप्शन वाले मॉडल की कीमत 3,59,430 रुपये है. इसके अलावा, कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू कलर मॉडल की 3,70,138 रुपये, कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल कलर मॉडल की 3,70,138 रुपये और कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट कलर मॉडल की कीमत 3,73,000 रुपये है.

Also Read: रांची से जाना हो अयोध्या राम मंदिर तो रॉयल एनफील्ड बुलेट सबसे बेहतरीन सवारी, जानें कैसे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें