नए साल पर Royal Enfield का बड़ा झटका! इस बाइक की बढ़ा दी प्राइस

हिमालयन 450 बाइक में 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 40.02 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 40एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | January 2, 2024 12:51 PM

Royal Enfield Himalayan 450 Prices Hike: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नए साल पर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने हिमालयन 450 की कीमतों में इजाफा कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 की कीमतें बढ़ा दी हैं. पिछले नवंबर में सामने आई शुरुआती कीमतें अब लागू नहीं होंगी.

हिमालयन की किन मॉडलों की कितनी बढ़ी कीमत

रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हिमालयन 450 की काजा ब्राउन पेंट स्कीम में 16,000 रुपये की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की है. यह मॉडल अब 2.69 लाख रुपये की बजाय 2.85 लाख रुपये मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी हिमालयन 450 के स्लेट ब्लू और रेड कलर वाले मॉडल की की कीमत में भी करीब 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब इन दोनों मॉडलों की कीमत रु. 2.89 लाख हो जाएगी. इसी प्रकार कामेट व्हाइट और हैनले ब्लैक की कीमतें 14,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं. इस वृद्धि के साथ कामेट व्हाइट की कीमत अब 2.93 लाख रुपये और टॉप-एंड हैनले ब्लैक की कीमत 2.98 लाख लाख रुपये तक पहुंच गई है. बाजार में हिमालयन 450 के काजा ब्राउन पेंट स्कीम के मॉडल की डिमांड अधिक है. यही कारण है कि रॉयल एनफील्ड ने इसकी कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

हिमालयन 450 का इंजन और ट्रांसमिशन

हिमालयन 450 बाइक में 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर ‘शेपरा’ इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 40.02 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 40एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 196 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 17 लीटर है.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

हिमालयन 450 के सस्पेंशन और ब्रेक्स

इस एडवेंचर बाइक के फ्रंट में 43 मिलीमीटर इनवर्टेड फोर्क और रियर में लिंकेज के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 2 पिस्टन कैलिपर के साथ 320 मिलीमीटर डिस्क और रियर में 1 पिस्टन कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इस बाइक में आगे 90/90-21 सिएट ग्रिप आरई एफ टायर और पीछे 140/80-17 सिएट ग्रिप रेड स्टील आरई टायर दिए गए हैं.

Also Read: बाबर को ‘खामोश’ कर सबके ‘दिल’ पर करेगी ‘राज’, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास कनेक्शन!

हिमालयन 450 का फीचर और मुकाबला

हिमालयन 450 मोटरसाइकिल में 4-इंच राउंड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेटेड नेविगेशन, स्विचेबल एबीएस, राइड-बाय-वायर और 2 राइडिंग मोड (परफॉर्मेंस और ईको) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में एडवेंचर टूरर सेगमेंट में हिमालयन 450 मोटरसाइकिल का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर और अपकमिंग हीरो एक्सपल्स 400 से रहेगा.

Also Read: डीजल ना पेट्रोल… गाय के गोबर से चलती है Maruti Suzuki की ये पॉपुलर कार!

Next Article

Exit mobile version