24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमाके के साथ भारत में लॉन्च हुईं Royal Enfield की ये बाइक्स, अब विदेश में भी मचा रही हैं धमाल

विदेश में बिकने वाली रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों में मेट्योर 350 की डिमांड काफी है. नवंबर 2023 में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की करीब 1,732 इकाइयों का निर्यात किया.

Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को ऐसे ही भारत की ‘शान की सवारी’ नहीं कहा जाता. धमाकेदार तरीके इस साल लॉन्च होने वाली उसकी मोटरसाइकिलें देश में कमाल दिखाने के साथ ही विदेश में भी धमाल मचा रही हैं. इसका कारण साफ है कि भारत समेत विदेश में भी रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों की डिमांड अधिक है. यह जानकर चौंक जाएंगे कि नवंबर 2023 में इसकी मोटरसाइकिलों के सालाना निर्यात में करीब 2.16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मासिक आधार पर इसकी मोटरसाइकिलों के निर्यात की बात करें, तों करीब 47.08 फीसदी की वृद्धि के साथ करीब 5,114 इकाइयों तक पहुंच गई है. इसके अलावा, अक्टूबर-नवंबर महीने में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों के निर्यात की बात करें, तो इन दोनों महीनों के दौरान कंपनी ने करीब 5,006 और 3,477 इकाइयों का निर्यात किया है.

विदेश में धमाल मचाने में मेट्योर 350 नंबर वन

विदेश में बिकने वाली रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों में मेट्योर 350 की डिमांड काफी है. नवंबर 2023 में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की करीब 1,732 इकाइयों का निर्यात किया. हालांकि, नवंबर 2022 में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की करीब 352 इकाइयों का विदेश निर्यात किया था. सालाना आधार पर इसके निर्यात में करीब 392.05 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, अक्टूबर 2023 में 209 इकाइयों के निर्यात की गई थी.

Also Read: Long Road Trip के लिए मारुति की इस सीएनजी से बेहतर कोई नहीं, फॉरेन में भी है कार जलवा

क्लासिक 350 दूसरे स्थान पर

इसके अलावा, विदेश में धमाल मचाने वाली रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों में क्लासिक 350 दूसरे स्थान पर है. नवंबर 2023 में कंपनी ने इसकी करीब 1,339 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि नवंबर 2022 में करीब 836 इकाइयां विदेश भेजी गई थीं. सालाना आधार पर इस मोटरसाइकिल के विदेश निर्यात में करीब 60.17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, मासिक आधार पर अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 1,059 इकाइयों का निर्यात किया गया. इसी महीने में इसके विदेश निर्यात में करीब 26.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Also Read: 40 साल पहले भी Royal थी एनफील्ड की बुलेट 350, बोकारो के इस डीलर का बिल देखकर चौंक जाएंगे आप

650 ट्विन्स और बुलेट 350 तीसरे स्थान पर

इतना ही नहीं, विदेश निर्यात के मामले में 650 ट्विन्स और बुलेट तीसरे स्थान पर रही हैं. कंपनी ने नवंबर 2023 में 650 ट्विन्स की करीब 456 इकाइयों का निर्यात किया. वहीं, बुलेट 350 की बात करें, तो कंपनी ने नवंबर 2023 में इसकी करीब 238 इकाइयों का विदेश में बिक्री की. हालांकि, अक्टूबर 2023 में इसकी 71 इकाइयों को विदेश भेजा गया था.

Also Read: स्क्रैम्बलर और केटीएम को पछाड़ Himalayan 450 बनी नंबर वन, इस खिताब पर किया कब्जा

हंटर 350 के निर्यात में 57 फीसदी से अधिक गिरावट

ऐसा भी नहीं है कि विदेश में रॉयल एनफील्ड की सभी मोटरसाइकिलें धमाल मचा रही हैं. कुछ ऐसी भी मोटरसाइकिलें हैं, जिनकी डिमांड में भारी गिरावट दर्ज की गई. इस सूची में हंटर 350 पहले और हिमालयन दूसरे नंबर है. नवंबर 2023 में कंपनी ने हंटर 350 की करीब 1,025 इकाइयों का विदेश निर्यात किया, जबकि एक साल पहले नवंबर 2022 में 2,403 इकाइयों को विदेश भेजा था. सालाना आधार पर इसके निर्यात में करीब 57.34 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, हिमालयन की बात करें, तो नवंबर 2023 में इसके निर्यात में करीब 81.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें