भारत में अमेरिकन प्राइस पर बिक रही है रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650!
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को पावर देने वाला एक 648 सीसी एयर-ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है, जो ब्रांड की अन्य 650 सीसी मोटरसाइकिलों में काम करता है. इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है.
Royal Enfield Shotgun 650 Price in Overseas: रॉयल एनफील्ड ने बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल शॉटगन 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 47 एचपी की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और पिछले पहिए में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं, फ्रंट में शेवा अप-साइड-डाउन (यूएसडी) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में इस मोटरसाइकिल को 3.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, अगर भारत का कोई नागरिक विदेश में रह रहा है, तो उसे यह कितनी कीमत पर मिल सकती है. अगर आप अमेरिकी मुद्रा डॉलर से इसकी कीमत की तुलना करेंगे, तो आपको यही आभास होगा कि आपके देश में अमेरिकन कीमत पर रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की बिक्री की जा रही है. आइए, जानते हैं कि विदेश में इसकी कीमत कितनी होगी?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का इंजन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को पावर देने वाला एक 648 सीसी एयर-ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन है, जो ब्रांड की अन्य 650 सीसी मोटरसाइकिलों में काम करता है. छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इंजन 46 बीएचपी की अधिकतम पावर और 52 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह मोटरसाइकिल लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का वादा करती है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है. रॉयल एनफील्ड लॉन्च के समय शॉटगन 650 को चार रंग विकल्पों में पेश करेगी, जिसमें स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे शामिल हैं. इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की वेरिएंटवाइज प्राइस
रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 को चार कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. इनमें कस्टम शेड शीटमेटल ग्रे, कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू, कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल और कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट शामिल हैं. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत को कलर वेरिएंटवाइज तय किया है. भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के कस्टम शेड शीटमेटल ग्रे कलर ऑप्शन वाले मॉडल की कीमत 3,59,430 रुपये है. इसके अलावा, कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू कलर मॉडल की 3,70,138 रुपये, कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल कलर मॉडल की 3,70,138 रुपये और कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट कलर मॉडल की कीमत 3,73,000 रुपये है.
Also Read: आपकी कार का सबसे नाजुक पार्ट क्या है? आप कैसे रखते हैं ख्याल
अमेरिका में शॉटगन 650 की कीमत
भारत में 15 जनवरी 2024 से रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसके एक महीने बाद 15 फरवरी 2024 से इसकी यूनिट्स अमेरिकी डीलरशिप पर पहुंचने लगेगी. अब आप सोचेंगे कि भारत में इसकी कीमत 3.59 लाख रुपये है, तो अमेरिका में इसका दाम क्या होगा. भारतीय मुद्रा रुपये से अमेरिकी डॉलर की तुलना करने पर अमेरिका में इसकी कीमत करीब 4,326 डॉलर से शुरू होगी. हालांकि, अमेरिका में रॉयल एनफील्ड की दूसरी मोटरसाइकिल सुपर मेट्योर 650 की 4,380 डॉलर से शुरू होती है, जो शॉटगन 650 से कुछ अधिक है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को फिर दिया नए साल का तोहफा, सबसे सस्ती ईवी कार
ब्रिटेन में कितने में बिकेगी शॉटगन 650
अब अगर ब्रिटेन का कोई नागरिक रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को खरीदना चाहेगा, तो उसे यह मोटरसाइकिल कितने में मिलेगी. अगर आप ब्रिटेन में रहते हैं, तो फरवरी 2024 से यहां के डीलरशिप पर शॉटगन 650 की डिलीवरी शुरू की जाएगी. ब्रिटेन के शोरूम में यह मोटरसाइकिल 6699 पौंड में मिलेगी. अब अगर पौंड का अमेरिकी डॉलर से तुलना करेंगे, तो ब्रिटेन में इसकी कीमत 8,468 डॉलर हो जाती है.
Also Read: रतन टाटा ने की रामभक्तों की भलाई, अयोध्या कैंट स्टेशन पर मिलेगी चमचमाती नई ईवी कार
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की यूरोप में कीमत
यूरोप में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों के सबसे अधिक खरीदार फ्रांस और जर्मनी में मिलते हैं. इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने फ्रांस और जर्मनी के लिए शॉटगन 650 की कीमतों का ऐलान कर दिया है. इन दोनों देशों के डीलरशिप पर यह मोटरसाइकिल फरवरी 2024 से उपलब्ध होगी. कंपनी ने यूरोपीय देशों के लिए शॉटगन 650 की कीमत 7590 यूरो तय किया है, जो 8,249 डॉलर के बराबर है.
Also Read: बड़े धमाके की तैयारी में Rolls Royce! 26 जनवरी से पहले लॉन्च करेगी 7 लाख की EV कार