12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावा पेराक के प्रीमियम बाइक बनने का चकनाचूर! Royal Enfield की सुपर मेट्योर 650 क्रूजर बाइक ने जीता ये खिताब

स्टील ट्यूबूलर स्पाइन फ्रेम पर बनी रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 बाइक में 648 सीसी का पैरलेल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

Royal Enfield Super Meteor 650: भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक सुपर मेट्योर 650 ने प्रीमियर बाइक के मामलों में प्रीमियम बाइक ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड को जीतने में कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा, इसी दोपहिया वाहन निर्माता की दूसरी बाइक हिमालयन 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2024 (आईएमओटीवाई 2024) अवॉर्ड जीतकर ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 450 एक्स और केटीएम 390 ड्यूक को पछाड़ दिया है. आईएमओटीवाई 2024 अवॉर्ड पाने वाली बाइक्स में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 450 एक्स दूसरे और केटीएम 390 ड्यूक तीसरे स्थान पर रहीं. रॉयल एनफील्ड ने इसी साल क्रूजर प्रीमियम बाइक सुपर मेट्योर 650 को बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसमें विंगमैन एंड्राइड और आईओएस उपकरण दिया है. इन दोनों उपकरणों को आरई ऐप में बनाया गया है. सुपर मेट्योर 650 क्रूजर बाइक को विंगमैन नाम से इसेंशियल कनेक्टेड व्हीकल सॉल्यूशन के साथ जोड़ा गया है. आइए, इस मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 की प्राइस

भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड की कीमत 3.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 3.79 लाख रुपये तक जाती है. रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 बाइक तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 के इंजन और ट्रांसमिशन

स्टील ट्यूबूलर स्पाइन फ्रेम पर बनी रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 बाइक में 648 सीसी का पैरलेल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसमें वेट मल्टीप्लेट क्लच लगा हुआ है. इस बाइक का कर्ब वेट 241 किलोग्राम (90 फीसदी फ्यूल और ऑइल के साथ) है. इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 15.7 लीटर है. इस मोटरसाइकिल का सर्टिफाइड माइलेज फिगर 25 किमी प्रति लीटर है.

Also Read: मोपेड से भी हल्की दुनिया की सबसे छोटी कार, मगर दाम पहाड़ जैसा

रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 का सस्पेंशन और ब्रेक्स

रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 क्रूजर बाइक में फ्रंट पर 43 मिलीमीटर के अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 320 मिलीमीटर और 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ दिए गए हैं. इसमें आगे और पीछे की तरफ क्रमशः 100/90 से 19 एम/सी 57एच और 150/80 बी16 एम/सी 71एच साइज के ट्यूबलैस टायर चढ़े हैं.

Also Read: जीप कंपास को छुट्टी करने आ रही Hyundai की ये फेसलिफ्ट कार, जून 2024 तक हो जाएगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 के फीचर और मुकाबला

रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 क्रूजर बाइक में लो स्लंग सीट, यूएसडी सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीजी- एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े रियर टायर के साथ अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, बाजार में रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 का मुकाबला जावा पेराक, येज्दी एडवेंचर, कीवे के-लाइट 250वी, बेनेली इम्पीरियल400 से है.

Also Read: स्क्रैम्बलर और केटीएम को पछाड़ Himalayan 450 बनी नंबर वन, इस खिताब पर किया कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें