17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 का कराया ट्रेडमार्क, जल्द ला रही है हिमालयन 450

कार एंड बाइक की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरिल्ला नाम उस केंद्रित प्रकृति की ओर इशारा करता है, जिसे यह हिमालयी मॉडल अपनाने के लिए तैयार है. ठीक वैसे ही जैसे स्क्रैम 411 मूल हिमालयन पर था. गुरिल्ला 450 को ऑफ-रोड क्षमता पर अधिक ध्यान देने के साथ ही नए हिमालयन पर आधारित बनाया गया है.

नई दिल्ली : भारत में शान की सवारी बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड इस साल के अंत तक दो धांसू मोटरसाइकिल लाने की तैयारी में जुट गई है. दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी की ओर से हिमालयन 450 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. अब खबर यह है कि इसने गुरिल्ला 450 का ट्रेडमार्क कराया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड 2023 के सितंबर की शुरुआत में बिल्कुल नई बुलेट रेंज लॉन्च करेगी और नवंबर में बहुप्रतीक्षित हिमालयन 450 आएगी. अब रॉयल एनफील्ड ने एक और आने वाली मोटरसाइकिल के लिए एक नया नाम ट्रेडमार्क किया है, जिस पर ‘गुरिल्ला 450’ उपनाम होगा. हालांकि, इस समय बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह लगभग निश्चित रूप से नए हिमालयन फैमिली का ही एक ब्रांड होगा, जो साल के सबसे रोमांचक दोपहिया वाहन में से एक होगा.

हिमालयन पर आधारित होगी गुरिल्ला 450

कार एंड बाइक की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरिल्ला नाम उस केंद्रित प्रकृति की ओर इशारा करता है, जिसे यह हिमालयी मॉडल अपनाने के लिए तैयार है. ठीक वैसे ही जैसे स्क्रैम 411 मूल हिमालयन पर था. गुरिल्ला 450 को ऑफ-रोड क्षमता पर अधिक ध्यान देने के साथ ही नए हिमालयन पर आधारित बनाया गया है. गुरिल्ला रणनीति की थीम को ध्यान में रखते हुए हिमालयन के सिबलिंग को संशोधित स्टाइल के साथ कैमो और स्टील्थ पेंट स्कीम में पेश किया जा सकता है, जो मुश्किल इलाके में बेहतर पकड़ के लिए नॉबी टायर, वायर-स्पोक व्हील और अपडेटेड सस्पेंशन से लैस है.

नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है हिमालयन 450

जहां तक ​​हिमालयन 450 की बात है तो कहा जा रहा है कि यह बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है और मूल से हल्की होगी. इसमें एक नया-450 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जिसमें लगभग 40 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 37 एनएम का पीक टॉर्क होगा. ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ, नई हिमालयन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साथ ही एक अपसाइड-डाउन फोर्क भी होगा, जो सिंगल-सिलेंडर रॉयल एनफील्ड के लिए पहली बार होगा. बाइक में छह-स्पीड ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है, संभवतः स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ; मौजूदा हिमालयन की पांच-स्पीड यूनिट से एक कदम आगे होगा.

क्या है कंपनी की रणनीति

हिमालयन और गुरिल्ला 450 भारत के मीडियम साइज के एडवेंचर मोटरसाइकिल बाजार पर नियंत्रण हासिल करने के लिए रॉयल एनफील्ड की दोतरफा रणनीति का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, जिसमें नई केटीएम 390 एडवेंचर के लॉन्च और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X के आने के बाद नए सिरे से दिलचस्पी देखी जा रही है. चेन्नई स्थित बाइक निर्माता अपना पूर्व-स्वामित्व वाला मोटरसाइकिल डिवीजन भी तैयार कर रहा है, जिसे ‘रिओन’ नाम दिया जाएगा.

हिमालयन पावर आउटपुट और इंजन

पावर आउटपुट अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसे लगभग 40-45 बीएचपी और 40 एनएम पीक टॉर्क पर आने की उम्मीद है. इंजन को लो और मिड-एंड ग्रंट के लिए ट्यून किया जाएगा, ताकि यह इंजन पर किसी भी दबाव का सामना किए बिना घूम सके. इसके अलावा, ऑफ-रोडिंग के दौरान लो-एंड ग्रंट भी मदद करता है. उम्मीद है कि नया इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा. मौजूदा पीढ़ी का हिमालयन अपने ऑयल-कूल्ड 411 सीसी, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन से लगभग 25 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

हिमालयन का डिजाइन

हिमालयन 411 फॉर्म डिजाइन के बजाय अपने कार्य के लिए जाना जाता है और माना जा रहा है कि हिमालयन 450 में भी कुछ ऐसा ही रहेगा. इसके फ्रंट में एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ फ्रंट गार्ड है. गिरने की स्थिति में मोटरसाइकिल को कुछ हद तक बचाने के लिए एक बाहरी सेफ गार्ड भी दिया गया है. सेफ गार्ड पर ‘रॉयल ​​एनफील्ड’ बैजिंग भी है और उम्मीद है कि सवार मौजूदा हिमालयन की तरह ही इस पर जेरी कैन लगा सकेंगे.

सस्पेंशन और ब्रेक

हिमालयन 450 पर सस्पेंशन ड्यूटी फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक द्वारा की जाएगी. ब्रेकिंग सेटअप में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे. उम्मीद है कि ऑफर में स्विचेबल एबीएस भी होगा. इसमें एक गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो एक नई इकाई होने की उम्मीद है.

हिमालयन 450 की प्राइस

उम्मीद है कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 मोटरसाइकिल की कीमत वर्तमान में बिक्री पर मौजूद 411 मॉडलों से काफी अधिक होगी. मौजूदा मॉडलों की कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई पीढ़ी की मोटरसाइकिल की कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के ऊपर होने की संभावना है.

Also Read: PHOTO : रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की एक सितंबर को हो सकती है लॉन्चिंग, जानें क्या है इसके फीचर्स

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 एक सितंबर को लॉन्च

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की आगामी एक सितंबर को बाजार में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया है. रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए कहा है कि वह 1 सितंबर को नई पीढ़ी की बुलेट 350 लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि बुलेट 350 हंटर 350 और क्लासिक 350 का मॉडल होगा. फिलहाल, हंटर 350 सबसे किफायती नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें