22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rozgar Mela: हजारीबाग में 254 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे, इन पोस्ट के लिए हुई बहाली

हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेला में 254 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला. नियुक्ति पत्र मिलते ही इन युवाओं के चेहरे खिल उठे. कॉस्टेबल, नर्सिंग स्टाफ और टेक्नीशियन पद के लिए इन युवाओं की नियुक्ति हुई है.

Rozgar Mela: हजारीबाग के मेरू स्थित सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force-BSF) प्रशिक्षण केंद्र के सीमा प्रिया हॉल में रोजगार मेला का अायोजन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी अतिथि और नियुक्ति पत्र लेनेवाले युवाओं ने सुना. इसके बाद मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सीमा सुरक्षा बल समेत अन्य विभागों के लिए 254 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करें युवा

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नियुक्ति पत्र लेनेवाले सभी लोगों से राष्ट्र निर्माण की अपेक्षा है. ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करें. देश के युवाओं को रोजगार देने के साथ ही दूसरों को रोजगार देने के लायक बनाया जा रहा है. रोजगार और स्वरोजगार के लिए ऋण भी सरकार उपलब्ध करा रही है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से विकासशील देश से विकसित देश की ओर राष्ट्र बढ़ रहा है. पहले जिन सामानों का हम आयात करते थे अब उसका निर्यात हो रहा है.

ऐसे आयोजन से युवाओं में बढ़ेगा आत्मविश्वास

वहीं, सीमा सुरक्षा बल के आईजी परविंदर सिंह बैस ने कहा कि इस आयोजन से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा. साथ ही कहा कि नियुक्ति लेनेवाले युवक लगन और मेहनत से कार्य करे. इस मौके पर उन्होंने सभी युवाओं और परिजनों को बधाई दिया. कार्यक्रम में विधायक जेपी पटेल, मनीष जायसवाल, महापौर रोशनी तिर्की, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश कुमार मेहता समेत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुबेदार मेजर आदित्य कुमार और सेवानिवृत शिक्षिका डॉ मंजू देवी ने किया.

Also Read: Jharkhand News: गुमला के 40 दुकानों को खाली कराने का मिला नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

कॉस्टेबल पद पर अधिकांश की नियुक्ति

रोजगार मेला में 254 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला. इसमें 23 लड़कियां भी शामिल हैं. सभी युवाओं को सीमा सुरक्षा बल, भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल ने कॉस्टेबल, एम्स देवघर के लिए नर्सिंग स्टाफ, रेलवे और बोकारो स्टील सीटी में टेक्नीशियन का नियुक्ति पत्र दिया गया. एक बालिका को बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी के पद पर नियुक्ति का पत्र मिला.

झारखंड के आठ और बिहार के दो जिले के युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

नियुक्ति पत्र लेनेवाले युवाओं में झारखंड के आठ जिला गुमला, धनबाद, बोकारो, लातेहार, कोडरमा, चतरा, जामताड़ा और हजारीबाग शामिल हैं. जबकि बिहार के दो जिले लखीसराय और पटना के युवक शामिल हैं. नियुक्ति पत्र लेनेवाले युवाओं में आलोक कुमार सिंह, तमन्ना कुमारी, ममता कुमारी, सुषमा कुमारी, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, संजय प्रसाद समेत सभी युवाओं ने नियुक्ति पत्र लेकर खुशी का इजहार किया. नियुक्ति पत्र लेने के बाद इन युवाओं ने कहा कि परिजनों की उपस्थिति में मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलना बड़ी बात है.

रिपोर्ट : जमालउदीन, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें