Jharkhand Crime News (सिमरिया, चतरा) : चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया प्रखंड की पीरी पंचायत के पंचायत सेवक संतोष सिंह को ACB की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी संतोष सिंह पर तालाब निर्माण में राशि निर्गत करने के एवज में घूस की मांग की थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हजारीबाग की ट्रैप टीम ने आरोपी संतोष सिंह को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया है.
एसीबी के एसपी किशोर कौशल को मिली शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हजारीबाग की ट्रैप टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते रोजगार सेवक संतोष सिंह को रंगे हाथ धर दबोचा है. सिमरिया प्रखंड के पीरी पंचायत के पंचायत सेवक संतोष सिंह को शिला चौक के समीप से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की हजारीबाग से जुड़ी हैं यादें, बड़कागांव का गन्ना उन्हें था काफी पसंद
बताया गया कि तालाब निर्माण की राशि निर्गत करने के नाम से लाभुक से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी. बतौर घूस का 15 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की गिरफ्त में आये रोजगार सेवक संतोष सिंह जिले के हंटरगंज प्रखंड के डाटम गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद रोजगार सेवक को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.