स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी का अभियान शुरू

स्वतंत्रता दिवस से पहले इसी तरह इस ट्रेन में हथियारों की तस्करी की जा रही थी. इससे पहले भी सैंथिया समेत जिले के कई थाना क्षेत्रों में हथियार बरामद किये गये थे. लेकिन स्वतंत्रता दिवस से पहले कंचनजंघा एक्सप्रेस से हथियार की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2023 9:09 PM
an image

बीरभूम, मुकेश तिवारी : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार रात डाउन कंचन जंघा ट्रेन की जनरल बोगी से दो बैग भर्ती हथियारों के मिलने की घटना के बाद शुक्रवार से ही बीरभूम जिले के विभिन्न ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर स्निफर डॉग तथा मेटल डिटेक्टर आदि लेकर आरपीएफ तथा जीआरपी द्वारा विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. जिले के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में विशेष अभियान शुरू किया गया है. गुरुवार की रात बीरभूम के सैंथिया स्टेशन पर डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस की एक बोगी में तलाशी के दौरान दो लावारिस बैग बरामद किये गये थे. उन बैगों को खोलकर देखा गया तो उसमें 12 से ज्यादा रिवॉल्वर थे. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन आग्नेयास्त्रों के साथ लंबी दूरी की ट्रेन में कौन यात्रा कर रहा था. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिल पाई है.

बीरभूम जिले के हर रेलवे स्टेशन पर  बढ़ा दी गई है सतर्कता

हालांकि इस घटना के बाद बीरभूम जिले के हर रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. अगले सप्ताह स्वतंत्रता दिवस है. उससे पहले पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विभिन्न रेलवे स्टेशनों समेत आबादी वाले इलाकों में सघन तलाशी चलायी जा रही है. रेलवे पुलिस (आरपीएफ) बीरभूम के विभिन्न स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों में तलाशी ले रही है. कंचन जंघा एक्सप्रेस ट्रेन से मिले हथियारों को लेकर रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक तस्कर बिहार के मुंगेर से उत्तर बंगाल तक हथियारों की तस्करी के लिए इस लंबी दूरी की ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: बर्दवान बाजार में पुलिस का छापा, सैकड़ों नकली ब्रांडेड बैग जब्त
हथियार की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को कर दिया है चौकन्ना

माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले इसी तरह इस ट्रेन में हथियारों की तस्करी की जा रही थी. इससे पहले भी सैंथिया समेत जिले के कई थाना क्षेत्रों में हथियार बरामद किये गये थे. लेकिन स्वतंत्रता दिवस से पहले कंचनजंघा एक्सप्रेस से हथियार की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. मामले की जांच रेलवे पुलिस के साथ जिला पुलिस भी कर रही है. सुबह सिउड़ी समेत कई स्टेशनों को स्निफर डॉग द्वारा यात्रियों के बैग और ट्रेन के भीतर सामानों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.

Also Read: photos : पानागढ़ में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सप्ताहव्यापी रामकथा शुरू

Exit mobile version