रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस से 52 लाख की बेहिसाबी नकदी लेकर धनबाद से आए युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स के 8-9 नंबर प्लेटफॉर्म के मध्य स्थित कैब रोड पर खड़ा था. आरपीएफ अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी. संदेह होने पर उन्होंने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से भारी संख्या में नोटों की गड्डियां बरामद हुईं.

By Mithilesh Jha | January 31, 2024 10:25 PM

रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस से 52 लाख की बेहिसाबी नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अजय कुमार वर्मा (35) है. वह कुम्हारपट्टी, गोल बिल्डिंग धनबाद का रहने बताया जा रहा है. आरपीएफ और कस्टम विभाग के अधिकारी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स से हुई गिरफ्तारी

आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स के 8-9 नंबर प्लेटफॉर्म के मध्य स्थित कैब रोड पर खड़ा था. आरपीएफ अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी. संदेह होने पर उन्होंने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से भारी संख्या में नोटों की गड्डियां बरामद हुईं.

Also Read: धनबाद : हावड़ा व सियालदह राजधानी सुबह की जगह देर रात आने की उम्मीद, परेशान रहे यात्री

धनबाद से कोलकाता आया था आरोपी

आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस से हावड़ा स्टेशन पहुंचा था. कैश को वह कोलकाता की एक ज्वेलरी की दुकान में पहुंचाने के लिए धनबाद से कोलकाता आया था. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उससे नकदी के बारे में पूछने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Also Read: WB News : चलती हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन में जीआरपी कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

Next Article

Exit mobile version