Bareilly News: आरपीएफ ने रेलवे का पेड़ काटते समय तीन लोगों को पकड़ा, मुकदमा दर्ज
बरेली में आरपीएफ ने रेलवे का पेड़ काट रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से लकड़ी बरामद हुई है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये बतायी जा रही है.
Bareilly News: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार को इज्जतनगर रेल मंडल के रोड नंबर पांच से पेड़ काटते समय तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से चोरी की लकड़ी बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है. आरपीएफ ने तीनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद जेल भेज दिया गया.
पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की बरेली सिटी स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, नरेश कुमार मीणा और गजेंद्र सिंह ने टीम के साथ इज्जतनगर रेल मंडल के रोड नंबर पांच पर मल्टी स्टोरी रेलवे कॉलोनी के मुख्य गेट से 100 मीटर दूर स्थित परतापुर चौधरी साइड में रेलवे की भूमि पर लगे शीशम के पेड़ काटकर ले जा रहे थे. यह सूचना आरपीएफ को मिली.
आरपीएफ ने राजू निवासी सिद्धार्थनगर परतापुर, एजाज नवी और यामीन निवासी नई बस्ती परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से आठ लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े मिले. इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई है.
Also Read: Bareilly News: बहन से अवैध संबंध के शक में अपहरण कर किशोर को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि, ग्रामीणों ने गांव की जगह में पेड़ होने की बात कही है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली