13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: RPF-CIB ने ओएचई तार चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

इज्जतनगर रेल मंडल की सीआइबी और आरपीएफ टीम ने देवरनिया स्टेशन के पास के करनपुर गांव के रास्ते पर ओएचई तार चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल की सीआईबी और सिटी स्टेशन आरपीएफ थाने की टीम ने शनिवार को ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) का तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. टीम ने एक आरोपी को 40 मीटर तार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है. जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे हैं.

इज्जतनगर रेल मंडल की सीआइबी और आरपीएफ टीम ने देवरनिया स्टेशन के पास के करनपुर गांव के रास्ते पर ओएचई तार चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 40 मीटर तार मिला है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बतायी जा रही है. इसके अलावा पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनस बताया है, जबकि दो साथी के फरार होने की बात सामने आई है.

Also Read: बरेली में मेंटिनेंस के बाद 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी नागपुर मंडल की इलेक्ट्रिक मेमू ट्रेन

आरोपी ने बताया कि वह बरेली, पीलीभीत, टनकपुर और शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम करता है. यहीं से कटर के माध्यम से तार काटा है. इसमें रेलवे के अफसर-कर्मचारियों के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है.

Also Read: Bareilly News: पांचवीं के छात्र ने मालगाड़ी पर चढ़कर पकड़ी ओएचई लाइन, करंट लगने से झुलसा, हालत गंभीर

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें