UP: तेजस ट्रेन में आरपीएफ सिपाही ने विदेशी महिला से की छेड़छाड़, सस्पेंड कर भेजा गया जेल

अगरतला तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के एच-1 कोच में स्विट्जरलैंड की रहने वाले युवती अपने मंगेतर के साथ दिल्ली से पटना जा रही थी. ट्रेन की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने विदेशी महिला के साथ छेड़खानी की. कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह ट्रेन सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Amit Yadav | March 2, 2023 5:37 PM
an image

कानपुर: दिल्ली से पटना जा रही राजधानी अगरतला तेजस एक्सप्रेस में विदेशी महिला यात्री के साथ आरपीएफ के सिपाही ने छेड़छाड़ कर दी. महिला यात्री की शिकायत पर चलती ट्रेन में सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. विदेशी महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. कोर्ट में पेश करने के बाद कांस्टेबल को जेल भेज दिया गया. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट में कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह ट्रेन सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात था.

अलीगढ़ में की थी अश्लील हरकत और कमेंट

अगरतला तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के एच-1 कोच में स्विट्जरलैंड की रहने वाले युवती अपने मंगेतर के साथ दिल्ली से पटना जा रही थी. ट्रेन अलीगढ़ पहुंची थी कि जीआरपी को सूचना मिली कि ट्रेन की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने विदेशी महिला के साथ छेड़खानी की है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और चलती ट्रेन से ही सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रेन कानपुर पहुंची तो युवती ने जीआरपी में आरोपी कांस्टेबल जितेंद्र सिंह के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दी और अपने साथ हुई घटना को बताया. इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने उन्हें सिर्फ बातों से अश्लीलता ही नहीं की, बल्कि छूने का भी प्रयास किया.

डेढ़ साल से तैनात है आरोपित सिपाही

फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के जसपुरा का रहने वाला आरोपित सिपाही जितेंद्र करीब डेढ़ साल से सेंट्रल स्टेशन पर तैनात है. जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी ने बताया कि आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. विदेशी यात्री से छेड़खानी में भारत की गरिमा को भी ठेस पहुंची है.अब दोबारा कोई कांस्टेबल इस तरह की हरकत नहीं करे, इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी सिपाही जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Exit mobile version