अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस के सामने आत्महत्या का प्रयास, आरपीएफ के जवानों ने युवक की बचाई जान

अलीगढ़ में शराबी युवक नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के लिए पहुंच गया. इसी ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी. रेलवे पुलिस की सूझबूझ के कारण युवक की जान बचाई गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 9:40 PM
an image

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या के लिए पहुंचे युवक को रेलवे पुलिस ने बमुश्किल से बचाया. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर खड़ा था. ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी. वहीं रेलवे पुलिस की सूझबूझ के कारण युवक की जान बचाई गई. यह पूरा मामला अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 का है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

RPF हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव की सूझबूझ से बची जान

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 17 मार्च की देर शाम करीब 7:15 पर एक शराबी युवक शराब का सेवन करने के बाद नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के लिए पहुंच गया. इसी ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी. वहीं शराब के नशे में युवक ट्रैक पर जाकर खड़ा हो गया. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े शराबी युवक को देखकर रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव की नजर युवक पर गई. जिसके बाद अनिल कुमार प्लेटफार्म से दौड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर नीचे उतरे और ट्रेन के सामने सुसाइड करने के लिए खड़े युवक को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन आने से कुछ सेकंड पहले ही रेलवे ट्रैक से हटाते हुए प्लेटफार्म के ऊपर खींच कर लाएं.

Also Read: बरेली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार देवर-भाभी और भतीजे की मौत, जानें क्राइम की खबरें…
नशे की हालत था युवक

रेलवे पुलिस अनिल कुमार ने किसी तरह युवक की जान बचाई. इस दरमियान दूसरे रेलवे पुलिसकर्मी ने अनिल कुमार की मदद करते हुए प्लेटफार्म के ऊपर खींच लिया. वहीं युवक से पूछताछ की जा रही है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरपीएफ जवान में चंद सेकंड में भी गुजरने वाली राजधानी ट्रेन से लीवर की जान बचाई हालांकि है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेलवे पुलिस के मुताबिक युवक नशे की हालत में था.

रिपोर्ट – आलोक

Exit mobile version