21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन से गिरे युवक की बचाई जान, वीडियो वायरल

महानंदा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 से निश्चित ठहराव के बाद चली, उसी दौरान चलती ट्रेन पर एक यात्री ने चढ़ने की कोशिश की. ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्री का पैर फिसल गया. यात्री का शरीर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच घिसटने लगा था.

अलीगढ़ : आरपीएफ के एक जवान की तत्परता से चलती ट्रेन से गिरे युवक की जान बच गयी. यह युवक चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसकर घिसट रहा था. कई लोग उसे बचाने दौड़े लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच आरपीएफ के जवान ने युवक को फंसे देखा तो वह भी उसे बचाने दौड़ पड़ा और उसे ट्रेन से बाहर खींच लिया.

चलती ट्रेन पर चढ़ते समय फंसा

सोमवार को महानंदा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 से निश्चित ठहराव के बाद चली, उसी दौरान चलती ट्रेन पर एक यात्री ने चढ़ने की कोशिश की. ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्री का पैर फिसल गया. यात्री का शरीर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच घिसटने लगा. इसी ट्रेन से खुर्जा आरपीएफ एएसआई विनोद कुमार कोर्ट ड्यूटी के लिए अलीगढ़ आए थे. जैसे ही उन्होंने देखा यात्री ट्रेन के नीचे जा रहा है. वैसे ही यात्री को बचाने के लिए दौड़ पड़े. चलती ट्रेन के बीच यात्री को खींचकर प्लेटफार्म पर ले आए और उसकी जान बचा ली.

Also Read: Ghosi By Election 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 49.2 प्रतिशत वोट पड़े
रेलवे के अधिकारियों ने जारी किया वीडियो

चलती ट्रेन की चपेट में आए युवक को बचाने का वीडियो रेलवे अधिकारियों ने जारी किया है. यह पूरी घटना अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि विनोद कुमार की ड्यूटी अलीगढ़ में नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया. घटना के बाद चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गई. आरपीएफ एएसआई ओमवीर ने घटना की जांच की. यात्री को चेन पुलिंग के बाद फिर सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाकर रवाना किया गया.

आरपीएफ एएसआई विनोद कुमार की सराहना

यात्री की जान बचाने वाले आरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार के साहस की सभी लोग सराहना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी आरपीएफ कांस्टेबल ने अलीगढ़ स्टेशन पर एक यात्री की जान बचाई थी. यह यात्री ट्रेन से नीचे पटरी के बीच गिर रहा था. कांस्टेबल ने जान की परवाह नहीं करते हुए यात्री की जान बचाई . इसके बाद उन्हें इम्प्लाई आफ मंथ का सम्मान दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें