RRB-NTPC परीक्षा परिणाम को लेकर रेलवे ने अभ्यर्थियों से मांगा सुझाव, इन शहरों में बनायी हेल्प डेस्क
RRB- NTPC भर्ती परीक्षा के परिणाम के लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमेन ने अभ्यर्थियों से सुझाव मांगे है. साथ ही इसके लिए प्रयागराज, झांसी और आगरा में हेल्प डेस्क भी बनायी है.
प्रयागराज. RRB- NTPC भर्ती परीक्षा के परिणाम के लेकर अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए गुरुवार को रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयमरैन आरए जमाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनायी गयी है.
यहां 28 जनवरी से 16 फरवरी के बीच सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतियोगी छात्र शिकायत के साथ ही सुझाव दर्ज करा सकते हैं. उनकी वाजिब मांग पर विचार किया जायेगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते है. रेलवे ने इस संबंध में जीमेल feedbackrrbald@gmail.com भी जारी किया है. अभ्यर्थियों की शिकायत रेलवे भर्ती बोर्ड के सामने रखी जायेगी.
Also Read: अखिलेश यादव ने BSP छोड़ सपा में शामिल हुए मुस्तफा सिद्दीकी को फूलपुर से बनाया प्रत्याशी
बिहार से लेकर प्रयागराज तक छात्रों ने किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि RRB-NTPC भर्ती के रिजल्ट को लेकर बिहार के साथ-साथ प्रयागराज में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इस बीच पुलिस ने कारवाई करते हुए प्रयागराज के बघाड़ा स्थित कई हॉस्टल और लॉज में घुसकर अभ्यर्थियों को बुरी तरह से पिटाई की थी. पुलिस की इस कारवाई का विपक्षी पार्टियों ने जमकर विरोध किया था. जिसके बाद अभी तक मामले में 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. इसके साथ ही दर्जनों छात्रों के खिलाफ भी कारवाई की गई है.
आगरा रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज