Loading election data...

RRR Box Office Collection Day 9: ‘आरआरआर’ की आंधी, बॉक्स ऑफिस पर हुआ अब तक इतना कलेक्शन

तेलुगू निर्देशक एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के ‘बाहुबली’ बन गये हैं. इस पूरी इंडस्ट्री में सिर्फ उन्हीं की चर्चा है क्योंकि उनकी हालिया फिल्म ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2022 11:03 AM

RRR box office collection day 9: तेलुगू निर्देशक एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के ‘बाहुबली’ बन गये हैं. इस पूरी इंडस्ट्री में सिर्फ उन्हीं की चर्चा है क्योंकि उनकी हालिया फिल्म ‘आरआरआर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो सात दिन में मूवी ने 709.36 करोड़ कमाये हैं.

वहीं दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को ‘आरआरआर’ ने 41.53 करोड़ कमाये. इसका मतलब आठ दिन में ‘आरआरआर’ ने वर्ल्डवाइड 750.89 करोड़ रुपये कमाये हैं. इसमें छोटे सेंटरों से कमाई का आंकड़ा शामिल नहीं है. फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई को देख कर लगता है कि ‘आरआरआर’ की आंधी अभी थमेगी नहीं. हिंदी वर्जन में फिल्म का आठ दिनों में कुल कलेक्शन 146.09 करोड़ हो गया है. वहीं, नौंवे दिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी ने 12 से 15 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

देशभक्ति की भावना से प्रेरित है फिल्म

‘आरआरआर’ देशभक्ति की भावना से प्रेरित है. फिल्म क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू व कोमाराव भीम पर बनायी गयी है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकुमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में जूनियर एनटीआर ने कोमाराव भीम का, तो राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया है. अजय देवगन और आलिया भट्ट का कैमियो है. अजय ने राम चरण के पिता का, तो आलिया ने सीताराम राजू की मंगेतर ‘सीता’ का किरदार निभाया है.

किसने ली कितनी फीस

राम चरण~45 करोड़

जूनियर एनटीआर~45 करोड़

अजय देवगन~35 करोड़

आलिया भट्ट~9 करोड़

Also Read: Attack BO Collection Day 2: दूसरे दिन भी फीकी रही जॉन अब्राहम की फिल्म, RRR ने किया 150 करोड़ का आंकड़ा पार

*राजामौली ने फिल्म के प्रॉफिट में 30% हिस्सेदारी रखी

फर्स्ट डे मिले- 130 करोड़

तेलुगू -100.13 करोड़

हिंदी -20.07 करोड़

तमिल – 6.5 करोड़

मलयालम – 3.1 करोड़

*‘बाहुबली-2’ ने पहले दिन की थी 121 करोड़ की कमाई

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर. निर्देशक एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के पहले ऐसे निर्देशक बन गये हैं जिनकी तीन फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की नेट कमाई की है.

बाहुबली-2 की कमाई- 1788 करोड़

फिल्म लागत कुल कमाई

  • बाहुबली-2 250 1788.06

  • आरआरआर 550 750.89 (अबतक)

  • बाहुबली 180 650

Next Article

Exit mobile version