Rrr BO Collection: RRR ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमाई 1000 करोड़ के पार, 16वें दिन बनाया नया रिकॉर्ड
जूनियर एनटीआर, राम चरण की फिल्म आरआरआर ने कुल 1000 करोड़ की कमाई कर ली है.फिल्म का जादू बरकरार है और इसपर दर्शक प्यार बरसा रहे है.
Rrr Box Office Collection day 16: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) बॉक्स ऑफिस पर आंधी लेकर आई है. फिल्म के कलेक्शन ने सबके होश उड़ा दिए. जूनियर एनटीआर, राम चरण की फिल्म ने कुल 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का जादू बरकरार है और इसपर दर्शक प्यार बरसा रहे है.
फिल्म आरआरआर ने रिलीज के दो हफ्ते बाद ही वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया है. अभी तक सिर्फ आमिर खान की फिल्म दंगल और बाहुबली 2 ही इस आंकडे तक पहुंच पाई थी. ऐसी में राजामौली की ये फिल्म तीसरे नंबर पर आ गई है. आरआरआर ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने ट्विटर पर लिखा, “#RRRMovie ने PRESTIGIOUS ₹1,000 करोड़ क्लब में प्रवेश किया.” साथ ही लिखा, “₹1000 करोड़ + क्लब भारतीय फिल्में. # दंगल # बाहुबली 2 # आरआरआर.” बता दें कि फिल्म में एनटीआर, राम चरण के अलावा अजय देवगन औऱ आलिया भट्ट भी हैं.
#RRRMovie enters the PRESTIGIOUS ₹1,000 cr club.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 9, 2022
#RRR WW Box Office
Marching towards ₹1000 cr
Week 1 – ₹ 709.36 cr
Week 2 – ₹ 259.88 cr
Week 3
Day 1 – ₹ 12.43 cr
Total – ₹ 981.67 cr— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) April 9, 2022
आरआरआर की कहानी की बात करें तो फ़िल्म के किरदार असल हैं लेकिन परिस्थितियां काल्पनिक हैं. अल्लूरी सीता रामा राजू और कोमुराम भीम इनदोनों महान क्रांतिकारियों को निर्देशक राजामौली ने अपनी काल्पनिक सोच से एक होकर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लोहा लेते दिखाया है.
Also Read: Exclusive: RRR के विलेन एडवर्ड के लिए फ़िल्म में सबसे मुश्किल था ये शॉट? जूनियर एनटीआर से है कनेक्शन
पिछले दिनों खबरें थी कि आलिया भट्ट फिल्म में सीमित स्क्रीन स्पेस दिये जाने की वजह से राजामौली और उसकी पूरी टीम से नाराज थी. हालांकि एक्ट्रेस ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया था. उन्होंने लिखा था, मुझे पता चला कि मैंने अपने आरआरआर पोस्ट को स्पष्ट रूप से हटा दिया क्योंकि मैं टीम से नाराज हूं. मैं ईमानदारी से सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि इंस्टाग्राम ग्रिड जैसी किसी चीज के आधार पर धारणा न बनाएं.