RRR Trailer: एस राजामौली की मूवी आरआरआर का ट्रेलर रिलीज, दमदार एक्शन, डायलॉग और इमोशन से भरी है फिल्म

एस राजामौली की फ‍िल्‍म आरआरआर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में राम चरण तेजा, जून‍ियर एनटीआर, अजय देवगण, आलिया भट्ट जैसे बड़े सेलेब्स नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 12:10 PM

RRR Official Trailer (Hindi) India’s Biggest Action Drama | NTR,RamCharan,AjayD,AliaB | SS Rajamouli

RRR trailer: फिल्म बाहुबली फेम एस राजामौली की फ‍िल्‍म आरआरआर का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स है, जैसे राम चरण तेजा, जून‍ियर एनटीआर, अजय देवगण, आलिया भट्ट. फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में दमदार डायलॉग और धासूं एक्शन देखने को मिल रहा है. ब्रिटिश हुकूमत से जंग की इस कहानी में दोस्ती, धोखा, इमोशन सबकुछ देखने के लिए मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version