RRR Ukraine Scenes: राजामौली की आरआरआर में यूक्रेन की खूबसूरती देख दर्शक हुए इमोशनल,बोले-अब क्या हाल होगा

फिल्म 'आरआरआर' का पॉपुलर गाना 'Naatu Naatu' यूक्रेन में शूट किया गया है. इस दौरान टीम ने शूटिंग लोकेशन की तसवीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर किया था. शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम 2 हफ्ते तक वहां ही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 8:44 AM

RRR Ukraine Scenes: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) बीते दिन रिलीज हो चुकी है. फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे है. साथ ही फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे जबरदस्त रेटिंग दिए है. लेकिन ऐसा भी कुछ है जिसे देख फैंस थोड़ा भावुक हो गए. फिल्म में यूक्रेन का जिक्र आने पर दर्शक इमोशनल हो गए.

दरअसल, फिल्म ‘आरआरआर’ का पॉपुलर गाना ‘Naatu Naatu’ यूक्रेन में शूट किया गया है. इस दौरान टीम ने शूटिंग लोकेशन की तसवीरें और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर किया था. शूटिंग के लिए फिल्म की पूरी टीम 2 हफ्ते तक वहां ही थी. मेकर्स ने वहां की खूबसूरती को बड़े ही अच्छे तरीके से अपने कैमरों में कैद किया. फिल्म रिलीज के बाद दर्शक इसके सीन में यूक्रेन की प्राकृतिक सुंदरता खोजते नजर आए.

दर्शक हुए भावुक

फिल्म ‘आरआरआर’ में यूक्रेन की खूबसूरती देख लोग भावुक हो गए कि अब ये देश क्या हो गया. युद्ध ने देश का हाल बेहाल कर दिया. इसकी खूबसूरती को भी बर्बाद कर दिया होगा. यूक्रेन में कई इंडियन फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसमें रजनीकांत और एमी जैकसन की फिल्म ‘2.0’, फिल्म ‘देव’, फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ शामिल है.

राम चरण ने भेजी थी इस खास शख्स को मदद

वहीं, फिल्म के एक्टर राम चरण ने यूक्रेन में रह रहे अपने एक बॉडीगार्ड को फाइनेंशियल हेल्प भेजा था. इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो रस्टी नाम का एक यूक्रेनियन नागरिक उनके द्वारा किए गए हेल्प के बारे में बता रहा था. बता दें कि ये शख्स उनका बॉडीगार्ड रहा था जब वो यूक्रेन शूट के लिए गए थे.

Also Read: RRR Movie Review: सिनेमा के जादुई अनुभव का एहसास करवाती है आरआरआर

फिल्म की कहानी

‘आरआरआर’ इतिहास पर आधारित फिक्शनल स्टोरी है, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की कहानी दिखाई गई है. फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयायम भाषा में रिलीज हुई है. इसकी कहानी राजामौली के पिता के विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है.

Next Article

Exit mobile version