धनबाद : धैया से सिंफर तक नाला निर्माण पर खर्च होंगे 2.21 करोड़ रुपये
धैया से जो नाला बनेगा उसे सिंफर के नाले में मिलाया जायेगा. जहां सड़क ऊंची है, वहां ह्यूज पाइप बिछायी जायेगी. जहां सड़क नीची है वहां आरसीसी ड्रेन बनाया जायेगा.
धनबाद : धैया से सिंफर तक नाला निर्माण पर 2.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे. क्यूब कंसल्टेंट ने इसकी डीपीआर तैयार की है. डीपीआर का टीएस ( टेक्निकल सेशन) होगा, इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. नाला का निर्माण डीएमएफटी फंड से होगा. गत दिनों क्यूब कंसल्टेंट की डिजाइन को आइआइटी आइएसएम, आरसीडी व नगर निगम ने एप्रूव किया था. उपायुक्त ने भी डिजाइन पर सहमति प्रदान की थी. इसके बाद प्राक्कलन तैयार करने के लिए रांची के कंसल्टेंट क्यूब को ही टेंडर दिया गया. क्यूब कंसल्टेंट ने धैया से सिंफर तक लगभग एक किलोमीटर तक नाला के लिए 2.21 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया है. समिति के मुताबिक प्राक्कलन के टीएस के बाद राशि के लिए उपायुक्त के पास फाइल भेजी जायेगी. डीएमएफटी फंड से राशि स्वीकृत होने के बाद टेंडर निकाला जायेगा.
धैया से नाला बनेगा जो सिंफर के नाले में मिलेगा
धैया से जो नाला बनेगा उसे सिंफर के नाले में मिलाया जायेगा. जहां सड़क ऊंची है, वहां ह्यूज पाइप बिछायी जायेगी. जहां सड़क नीची है वहां आरसीसी ड्रेन बनाया जायेगा. धैया सड़क पर जल जमाव को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से आइआइटी आइएसएम, पथ निर्माण विभाग व नगर निगम की संयुक्त कमेटी बनायी गयी है. तीनों विभागों को मिलकर जल निकासी पर निर्णय लेना था. आइआइटी आइएसएम की टेक्निकल टीम, आरसीडी व नगर निगम ने संयुक्त रूप से सड़क पर जल-जमाव के निदान को लेकर हर बिंदु पर सर्वे किया था. वहीं अलग से क्यूब कंसल्टेंट को रखा गया था.
Also Read: धनबाद : दोनों तालाबों का बहा दिया गया पानी, अब तक नहीं निकाली गयी गाद