झारखंड में बीड़ी व्यवसायी से दिन-दहाड़े 5.10 लाख रुपये की लूट
पाकुड़ : झारखंड के संथाल परगना में स्थित पाकुड़ जिला में शनिवार (20 जून, 2020) को एक व्यवसायी से दिन-दहाड़े 5.10 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई है. पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार में एक होटल के पास यह घटना हुई, जब एक बीड़ी कारोबारी से दिन-दहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रुपये लूट लिये.
पाकुड़ : झारखंड के संथाल परगना में स्थित पाकुड़ जिला में शनिवार (20 जून, 2020) को एक व्यवसायी से दिन-दहाड़े 5.10 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई है. पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार में एक होटल के पास यह घटना हुई, जब एक बीड़ी कारोबारी से दिन-दहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने रुपये लूट लिये.
घटना दोपहर करीब 12:50 बजे की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम अबुल कासिम है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, कारोबारी भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा से रुपये निकालकर झोला में भरकर पैदल ही जा रहा था. इसी दौरान दो युवक बाइक में सवार होकर पीछे से आये. पीछे बैठे युवक ने रुपयों से भरे बैग को झपट्टा मारकर छीन लिया.
रुपये छीनने के बाद दोनों बाइक सवार भागने लगे. पीड़ित ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. बदमाशों को पकड़ने की लोगों से गुहार लगाने लगा. पीड़ित के मुताबिक, जब दोनों में छीना-झपटी हो रही थी, अचानक उसे लात मारकर गिरा दिया गया. इससे पैर में चोटें भी आयी हैं. फिर जब दोनों बाइक से भागने लगे, थोड़ी दूर तक उसने पीछा भी किया, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग को पार करके सब-वे के नीचे से बदमाश निकल गये.
Also Read: खुशखबरी : झारखंड के छह जिले हुए कोरोनामुक्त, स्वस्थ होने की दर भी देश से 15 फीसदी अधिक
इसके बाद आसपास के लोग वहां जमा हुए. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्णा यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित अबुल कासिम से उन्होंने पूरी जानकारी हासिल की. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी के साथ आसपास के कई दुकान और प्रतिष्ठानों में जाकर जांच पड़ताल की, लेकिन किसी तरह का सुराग तत्काल नहीं मिल पाया.
बैंक एवं घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, जिसमें घटनास्थल के पास दो संदिग्ध युवक को बाइक से जाते देखा जा रहा है. पुलिस दोनों युवक की पहचान करने में जुटी है. वहीं, पीड़ित अबुल कासिम को थाना लाया गया. उसने थाना में लिखित शिकायत की है.
एसडीपीओ ने बताया कि कारोबारी बीड़ी मजदूरों को भुगतान करने के लिए बैंक से रुपये ले जा रहे थे. सभी जगह चेकिंग की जा रही है. सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति बदमाशों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. सिर्फ इतना बता पा रहे हैं कि बाइक पर पीछे बैठे एक दुबले-पतले ने छिनतई की है. पुलिस जांच कर रही है. घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Also Read: झारखंड में 1.5 फीसदी से कम मरीज की कोरोना से हुई मौत, रांची में स्वस्थ हुए 59.80 फीसदी लोग
Posted By : Mithilesh Jha