RSMSSB Recruitment 2023: इस राज्य के कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली बंपर नियुक्ति, 27 जून से करें आवेदन

RSMSSB Recruitment 2023: आरएसएमएसएसबी ने बंपर भर्ती निकाली है,ये भर्ती राजस्थान सरकार के अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत निकली है.आपको बता दें कि राजस्व लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है.

By Shaurya Punj | June 22, 2023 11:36 AM
an image

RSMSSB Recruitment 2023, 7th Pay Commission Jobs: राजस्थान में निकली इन पदों पर बंपर भर्ती का विज्ञापन कर्मचारी चयन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है, इसके तहत जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत, कुल लिए 5,388 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ लें इसके बाद ही आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन राजस्थान एसएसओ की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं.

RSMSSB Recruitment 2023: महत्वपू्र्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 जून 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 26 जुलाई 2023

राजस्व लेखापाल व जूनियर लेखाकार भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि – 17 सितंबर 2023

RSMSSB Recruitment 2023: 7वां वेतनमान मिलेगा

राजस्थान सरकार के 7वें वेतनमान (7th pay commission) के मुताबिक कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकर के पद के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल L-10 देय होगा. दो वर्ष के परिवीक्षा अवधि में मासिक नियम पारिश्रमिक राज्य सरकार के समय-समय पर जारी आदेशानुसार देय होगा. नए भर्ती/नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार देय पेंशन योजना लागू होगी.

RSMSSB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है.

RSMSSB Recruitment 2023: सितंबर में होगी परीक्षा

राजस्थान में जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के पद के लिए परीक्षा संभावित रूप से 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 5388 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें, 5190 पद जूनियर लेखाकार और 198 पद तहसील राजस्व लेखाकार के लिए हैं.

RSMSSB Recruitment 2023: कैसे भरें आवेदन

जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार रिक्रूटमेंट 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारी चयन मंडल की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। जो निर्धारित इ-मित्र कियोस्क अथवा जन सुविधा केंद्रों के जरिए भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से पहले विज्ञापन और नोटिफिकेशन को भलीभांति देख कर ही आगे बढ़े। आवेदन करने में कोई भी दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है 0141-2221424, 2221425.

Exit mobile version