लोहरदगा में संघ कार्यकर्ताओं से मिले RSS प्रमुख मोहन भागवत, कहा-समाज को आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग जरूरी
छत्तीसगढ़ के जशपुर जाने के क्रम में रविवार को लोहरदगा पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान समाज को आगे बढ़ाने में सभी के सहयोग की बात कही. कहा कि संगठन ही सभी समस्याओं का निदान है.
Jharkhand News: RSS प्रमुख मोहन भागवत रविवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. यहां से वो छत्तीसगढ़ के जशपुर जाने के क्रम में लोहरदगा में भी रूके. इस दौरान वनवासी कल्याण केंद्र में चले रहे तीन दिवसीय प्रवासी कार्यक्रम में लोहरदगा, जमशेदपुर, सिमडेगा, गुमला और पलामू से आकर प्रशिक्षण में शामिल कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे लंबी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन ही सभी समस्याओं का निदान है. कार्यकर्ता पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ संगठन हित में काम करें. हमें मिलकर समाज को आगे बढाना है.
कार्यकर्ताओं से किया परिचर्चा
उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर कैसे उंचा उठे इस पर भी चिंतन करने की जरूरत है. इस क्रम में मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं का परिचय भी जाना और उनसे परिचर्चा भी की. श्री भागवत ने लोहरदगा में चार घंटे के प्रवास में कार्यकर्ताओं की बातों को भी ध्यान से सुना.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में डेढ़ सौ कार्यकर्ता मौजूद
इस मौके पर क्षेत्र संचालक देवव्रत पाहन, प्रांत संचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, प्रांत कार्यवाहक संजय कुमार, प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा, सह प्रांत प्रचारक राजीव कुमार, विभाग संघचालक साहु प्रकाश, विभाग प्रचारक समी कुमार, जिला संघ चालक मनोज दास, जिला कार्यवाहक सचिन किशलय सहित प्रशिक्षण के लिए आये 150 कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पूर्व मोहन भागवत ने राणा चौक स्थित प्रांत कार्यवाह सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के आवास में रुक कर भोजन किये और वहां संघ के कार्यकर्ताओं से मिले.
Also Read: Jharkhand Foundation Day: झारखंड में विकास के लिए बना नेकलेस प्रोजेक्ट का जानें हाल
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
इधर, मोहन भागवत के लोहरदगा आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सभी कार्यकर्ताओं को सघन जांच कर ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा था. एसडीओ अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ बीएन सिंह सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे.
रिपोर्ट : गोपी कृष्ण कुंवर, लोहरदगा.