18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत 19 जनवरी से 5 दिन की बंगाल यात्रा पर, 23 को ‘नेताजी लह प्रणाम’ को करेंगे संबोधित

भागवत यहां समाज के विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे. 20 जनवरी से22 जनवरी तक पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के संगठन प्रमुखों व सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इन बैठकों में आरएसएस की नीतियों और विस्तार पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बंगाल में आरएसएस की क्रिया-कलापों पर भी चर्चा होगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat RSS) गुरुवार (19 जनवरी 2023) को पांच दिवसीय बंगाल दौरे पर महानगर आ रहे हैं. इस पांच दिवसीय दौरे के दौरान मोहन भागवत 23 जनवरी को शहीद मीनार के पास नेताजी की जयंती पर आयोजित ‘नेताजी लह प्रणाम’ जनसभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार को आरएसएस (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के संयोजक (पश्चिम बंगाल) अजय नंदी ने महानगर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.

समाज के विशिष्ट लोगों से भी मिलेंगे मोहन भागवत

अजय नंदी ने कहा कि इन पांच दिनों में श्री भागवत यहां समाज के विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे. 20 जनवरी से22 जनवरी तक पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के संगठन प्रमुखों व सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इन बैठकों में आरएसएस की नीतियों और विस्तार पर चर्चा होगी. इसके साथ ही बंगाल में आरएसएस की क्रिया-कलापों पर भी चर्चा होगी.

शहीद मीनार मैदान में आयोजित होगा ‘नेताजी लह प्रणाम’ कार्यक्रम

आरएसएस के प्रदेश संयोजक ने बताया कि नेताजी की 126वीं जयंती पर 23 जनवरी 2023 को दक्षिण बंगाल के कोलकाता और हावड़ा शहर के स्वयंसेवकों द्वारा ‘नेताजी लह प्रणाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सरसंघचालक की उपस्थिति में दक्षिण बंग प्रांत के कोलकाता और हावड़ा महानगर के स्वयंसेवकों द्वारा शहीद मीनार मैदान में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

Also Read: बंगाल प्रवास पर आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, युवाओं को आरएसएस से जोड़ने का निर्देश
2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोहन भागवत का बंगाल दौरा अहम

संघ ने अपने कार्यक्रमों के संचालन के लिए दक्षिण बंगाल को तीन भागों में बांटा है. दक्षिण बंगाल में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, कोलकाता और हावड़ा महानगर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना. मध्य बंगाल में बांकुड़ा, पुरुलिया के साथ बीरभूम, बर्दवान, मुर्शिदाबाद, नदिया जिला को रखा गया है. उत्तर बंगाल में मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जीलिंग जिला शामिल हैं. बता दें इस साल मोहन भागवत का यह पहला बंगाल दौरा है. अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें