झारखंड : संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगा, प्रशिक्षुओं का करेंगे मार्गदर्शन

चार दिवसीय झारखंड दौरे पर आये आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. यहां तीन दिनों का प्रवास है. इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित संघ के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 10:00 PM
an image

Jharkhand News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. संघ प्रमुख यहां तीन दिनों (16 से 18 मई ) तक प्रवास करेंगे. इस दौरान वे शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित आरएसएस के संघ शिक्षा प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे.

बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक

बता दें कि 13 मई से दो जून तक चलनेवाले इस वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड और बिहार के 800 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. आयोजन स्थल पर स्वयंसेवकों को छोड़ कर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है. कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू की गयी है. यहां जिला पुलिस बल के अलावे सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है.

Also Read: RSS प्रमुख मोहन भागवत का 4 दिवसीय झारखंड दौरा 16 मई से, जानें पूरा शेड्यूल

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव सहित पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इधर, लोहरदगा पहुंचे आरएसएस प्रमुख ने मीडिया से किसी प्रकार की बातचीत नहीं की. आरएसएस के कई दिग्गज नेताओं भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं.

Exit mobile version