पश्चिम बंगाल पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, आज राजारहाट में सभा को करेंगे संबोधित
मोहन भागवत 23 जनवरी तक बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान भागवत कोलकाता स्थित आरएसएस मुख्यालय में आरएसएस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही विभिन्न समाज के लोगों के साथ चर्चा करेंगे.
कोलकाता: आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत बंगाल दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचे. वह गुरुवार को बुद्धिजीवियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. गुरुवार सुबह केशव भवन से वह सड़क के रास्ते रवाना होंगे और राजारहाट में आचार्य महाप्रज्ञा महा आश्रम एडुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के परिसर में होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे. रात नौ बजे बैठक के समापन के बाद वह फिर केशव भवन लौट जायेंगे. 23 जनवरी को शहीद मीनार मैदान में वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
RSS अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
मोहन भागवत 23 जनवरी तक बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान भागवत कोलकाता स्थित आरएसएस मुख्यालय में आरएसएस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही विभिन्न समाज के लोगों के साथ चर्चा करेंगे. वहीं, मोहन भागवत अपने यात्रा के अंतिम दिन राजधानी में आयोजित शहीद मीनार मैदान में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा भी पहुंचे बंगाल
मोहन भागवत का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि बंगाल में पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा की राज्य में सक्रिता को बढ़ावा मिल सकता है. वहीं, मोहन भागवत का यह दौरा ऐसे समय में होने जा रहा है जब बंगाल में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 20 और 21 जनवरी को होनी है. आपको यह भी बता दें कि बुधवार देर रात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. यहां वे नदिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.