अंकिता हत्याकांड मामले में RSS नेता ने की भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने विरोध के बाद दर्ज किया केस
प्रदर्शनकारी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे भविष्य में कोई ऐसा करने के बारे में सोच भी न सके.
अंकिता हत्याकांड मामले में आरएसएस नेता द्वारा सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार आरएसएस नेता विपिन कर्मवाल ने अंकिता भांडारी की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए आरोपी आरएसएस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है.
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरएसएस कार्यकर्ता विपिन कर्मवाल द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद देहरादुन में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रायवाला सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने बताया कि विपिन कर्णवाल के खिलाफ समाज में तनाव फैलाने के साथ ही महिला का अपमान करने का मामला दर्ज़ किया है.
हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र
बताते चले कि अंकिता हत्याकांड को मुख्य आरोपी समेत तीनों आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग को लेकर छात्रों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा नहीं मिलने पर प्रदर्शन और उग्र किया जाएगा. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.
Also Read: Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी का शव बरामद, स्थानीय लोगों में आक्रोश, वनतारा रिजॉर्ट में लगाई आग
घटनास्थल पर आरोपियों से पूछताछ करेगी पुलिस
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने कोटद्वार कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों के पुलिस रिमांड की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी सभी आरोपियों से घटना स्थल पर ले जाकर पूछताछ करने की योजना बना रही है. हालांकि राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.
Also Read: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में BJP का एक्शन, आरोपी के पिता और भाई को पार्टी से निकाला